A
Hindi News खेल क्रिकेट BBL में इस खिलाड़ी ने जड़ दिया 51 गेंदों में शतक, IPL 2026 में 2 करोड़ रुपये में बना है इस टीम का हिस्सा

BBL में इस खिलाड़ी ने जड़ दिया 51 गेंदों में शतक, IPL 2026 में 2 करोड़ रुपये में बना है इस टीम का हिस्सा

बिग बैश लीग के जारी सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स टीम का हिस्सा फिन एलन ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ 51 गेंदों में शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Finn Allen- India TV Hindi Image Source : AP फिन एलन

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश लीग में अब लीग स्टेज के मुकाबले जल्द खत्म होंगे जिसके बाद प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी। बीबीएल 2025-26 सीजन का 36वां लीग मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के बीच में खेला गया, जिसमें पर्थ ने 50 रनों से बड़ी हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरा स्थान हासिल कर लिया। पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की जीत में फिन एलन की बल्ले से अहम भूमिका देखने को मिली, जिसमें उन्होंने ओपनिंग में उतरने के साथ 53 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 190.57 का देखने को मिला। आईपीएल 2026 के सीजन में फिन एलन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना हिस्सा बनाया है, जिसमें उनके लिए एलन की ये पारी काफी राहत भरी मानी जा सकती है।

फिन एलन ने अपनी पारी में लगाई 13 बाउंड्री

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के खिलाफ मैच में फिन एलन का ओपनिंग में रौद्र रूप देखने को मिला, जिसमें उन्होंने शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा हुआ था। एलन ने अपना शतक 51 गेंदों में पूरा कर लिया था। वहीं उनकी इस पारी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 13 बाउंड्री लगाई जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। फिन एलन का अभी तक बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में बल्ले से शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 39 के औसत से 312 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 192 का देखने को मिला है। फिन एलन की इस पारी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम बीबीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को जहां पक्की कर चुकी है तो वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम अब इस दौड़ से बाहर हो गई है।

एलन टी20 वर्ल्ड कप में हैं कीवी स्क्वाड का हिस्सा

फिन एलन को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिसके पीछे बड़ी वजह उनका बिग बैश लीग के सीजन में खेलना है। वहीं एलन को 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिली है और उनका ये फॉर्म देखते हुए आगामी मेगा इवेंट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें वह कीवी टीम के लिए एक्स फैक्टर के तौर पर अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था ये खिलाड़ी, अब SA20 में हैट्रिक लेकर टीम की प्लेऑफ में पक्की कर दी जगह

हरलीन देओल के रिटायर्ड आउट होने पर अब हरमनप्रीत कौर का बयान आया सामने, कहा - मैं खुद हैरान थी

Latest Cricket News