A
Hindi News खेल क्रिकेट 'वे आना चाहते हैं या नहीं, उनकी मर्जी', बांग्लादेश के ऊपर बुरी तरह से गुस्सा हुए हरभजन सिंह

'वे आना चाहते हैं या नहीं, उनकी मर्जी', बांग्लादेश के ऊपर बुरी तरह से गुस्सा हुए हरभजन सिंह

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत में नहीं खेलना चाहता है। इसके अलावा उसने अपने यहां आईपीएल के मैच टेलीकास्ट होने पर अनिश्चितकाल के लिए बैन भी लगा दिया।

harbhajan singh- India TV Hindi Image Source : AP हरभजन सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के संबंध भी खराब होते जा रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उसके मैच भारत से बाहर करवाए जाएं, जिस पर अभी तक आईसीसी का जवाब नहीं आया। लेकिन इससे पहले ही भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बांग्लादेश को तगड़ी फटकार लगाई है।

हरभजन सिंह ने कही ये बात

एएनआई की बेवसाइट के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई अलग-अलग घटनाओं की वजह से बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता है। बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है वह पूरी तरह से गलत है। आईसीसी को उनके अनुरोध पर फैसला करना चाहिए। हम भारत में सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन वे (बांग्लादेश) यहां आना चाहते हैं या नहीं, यह उनकी मर्जी है।

शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था पद

बांग्लादेश में छात्रों के आन्दोलन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने भागकर भारत में शरण ली। बाद में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हुए और उनकी टारगेट किलिंग भी होने लगी। इसके बाद बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटा दिया। केकेआर ने रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को लिखा पत्र

इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आया और उसने आईसीसी को एक पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया कि वह अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत में उसके प्लेयर्स की सुरक्षा की वजह से नहीं खेलना चाहता है। उसके मैच किसी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएं। इसके अलावा बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल ने भी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने की निंदा की थी।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे अगला मैच? कोच ने कर दिया साफ

बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंचे कप्तान बेन स्टोक्स, अब तोड़ने के लिए चाहिए सिर्फ एक विकेट

Latest Cricket News