Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जहां दो दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 384 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए ये दोनों विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए हैं।
बेन स्टोक्स ने बड़े कीर्तिमान की कर ली बराबरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने अभी तक दो विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ वह टेस्ट में इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के बॉब विलिस की बराबरी कर ली है। इन दोनों प्लेयर्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर कुल 77-77 विकेट हासिल किए हैं।
अभी पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 8 विकेट गिरने और बाकी हैं। इसके अलावा दूसरी पारी भी बची हुई है। अगर इसमें बेन स्टोक्स एक और विकेट ले लेते हैं, तो वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले कप्तान बन जाएंगे और बॉब विलिस का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
कप्तान के तौर पर 42 टेस्ट मैच खेल चुके बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए साल 2020 से टेस्ट में कप्तानी करना शुरू किया था। इसके बाद से ही वह कप्तान के तौर पर कुल 42 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 77 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह दो बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
जो रूट के लगाया दमदार शतक
पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने जो रूट के शतक की बदौलत 384 रन बनाए। रूट ने दमदार 160 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत दौरे पर मैच खेलने के लिए SA20 से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर