Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत दौरे पर मैच खेलने के लिए SA20 से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

भारत दौरे पर मैच खेलने के लिए SA20 से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के स्क्वाड में लियाम लिविंगस्टोन को जोड़ा गया है, क्योंकि स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे भारत दौरे पर मैच खेलने के लिए बीच सीजन से बाहर हो गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 05, 2026 04:15 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 04:20 pm IST
Liam Livingstone- India TV Hindi
Image Source : PTI लियाम लिविंगस्टोन

SA20 2025-26 का सीजन बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले भी देखने को भी मिल रहे हैं। अब डरबन सुपर जायंट्स को बीच सीजन में तगड़ा झटका लगा है। जब डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ने के लिए SA20 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन को मिला मौका

डरबन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल हैं। अब वह भारत दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। अब SA20 में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डरबन सुपर जायंट्स की टीम में लियाम लिविंगस्टोन को चुना गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है और इसमें कॉन्वे खेलते हुए दिखाई देंगे।

लिविंगस्टोन पहले भी रह चुके हैं SA20 का हिस्सा

लियाम लिविंगस्टोन पहले भी SA20 में खेल चुके हैं। इस लीग में वह एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 158 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह चार विकेट भी लेने में सफल रहे हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें। डरबन सुपर जायंट्स SA20 में उनकी तीसरी टीम होगी।

चौथे नंबर पर मौजूद है डरबन सुपर जायंट्स की टीम

SA20 के मौजूदा सीजन में डरबन सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है और दो में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। 8 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट माइनस 1.029 है। डरबन की टीम प्वाइंट्स टेबल में इस समय चौथे नंबर पर काबिज है।

यह भी पढ़ें:

बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नश लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, VIDEO वायरल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement