A
Hindi News खेल क्रिकेट मई तक टला मार्क बाउचर पर होने वाली नस्लवादी टिप्पणी मामले की अनुशासनात्मक सुनवाई

मई तक टला मार्क बाउचर पर होने वाली नस्लवादी टिप्पणी मामले की अनुशासनात्मक सुनवाई

अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपरों में से रहे बाउचर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने मैचों के बाद बैठक में ऐसा गीत गाने का आरोप लगाया है जिसमें नस्लवादी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। 

CSA, Mark Boucher, cricket news, latest updates, Graeme Smith, South Africa vs New Zealand, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY Mark Boucher

साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक के लिये टाल दी गई है। सुनवाई कर रही पैनल के अध्यक्ष एडवोकेट टैरी मोटाउ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाउचर ने मई में सुनवाई कराने की अपील की थी ताकि वह उनकी ओर से गवाही के लिये साउथ अफ्रीका के मौजूदा खिलाड़ियों को बुला सके। 

उन्होंने मीडिया से कहा ,‘‘ सीएसए मामले की शीघ्र सुनवाई चाहता है क्योंकि कुछ आरोप पुराने हैं। बाउचर अपनी ओर से गवाही से लिये कुछ खिलाड़ियों को बुलाना चाहते हैं लेकिन ये खिलाड़ी 17 फरवरी से एक मार्च तक न्यूजीलैंड और फिर 18 मार्च से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश दौरे पर होंगे। दौरों के बीच में सुनवाई से व्यवधान पैदा होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो रहे साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज हुआ कोविड पॉजिटिव, न्यूजीलैंड दौरे से हुआ बाहर

उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मैने मामले की अगली सुनवाई 16 से 20 मई वाले सप्ताह में करने का फैसला किया है।’’ 

अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपरों में से रहे बाउचर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने मैचों के बाद बैठक में ऐसा गीत गाने का आरोप लगाया है जिसमें नस्लवादी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। 

Latest Cricket News