झूठ का पुलिंदा लिए घूम रहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC ने अब लगा दी तगड़ी फटकार
आईसीसी की तरफ से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक बड़े झूठ का पर्दाफाश किया गया है। बांग्लादेश अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से बाहर खेलने पर अड़ा हुआ है।

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट में तनाव अपने चरम पर है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक तो भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच नहीं खेलना चाहता है। दूसरी तरफ वह लगातार झूठ भी फैला रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल की तरफ से यह दावा किया गया है कि आईसीसी ने यह मान लिया है कि भारत में बांग्लादेश की टीम के लिए सुरक्षा का खतरा हो सकता है। अब इस पर आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि यह झूठ है और उसकी तरफ से अभी तक ऐसा नहीं कहा गया है।
आईसीसी ने झूठ का किया खंडन
आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है, जिसमें बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत जाने के बारे में उनकी सुरक्षा चिंताओं को सही ठहराया गया हो। आईसीसी की तरफ से कहा गया है कि वह इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी करेगा।
आसिफ नजरुल ने फैलाया झूठ
आसिफ नजरुल ने सोमवार को कहा था कि हमारी तरफ से आईसीसी को पत्र भेजे गए हैं। जिसके बाद आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने एक लेटर भेजा है और उसमें आईसीसी की सिक्योरिटी टीम की तरफ से कहा गया है कि अगर यह तीन बातें होती हैं, तो भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा का खतरा बढ़ जाएगा। पहली, अगर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की टीम में शामिल होते हैं। दूसरी तरफ अगर बांग्लादेश के फैंस अपने देश की राष्ट्रीय जर्सी पहनकर घूमते हैं। बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आने के साथ ही बांग्लादेश टीम की सुरक्षा का खतरा बढ़ जाएगा। अब आईसीसी की तरफ से नजरुल के इन दावों का खंडन किया गया है।
मुस्तफिजुर रहमान को किया रिलीज
BCCI के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। इसके बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दो पत्र आईसीसी को लिखे और उसने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से बाहर करवाने का अनुरोध किया।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
शिखर धवन ने खूबसूरत हसीना से की सगाई, सोशल मीडिया पर लिखी दिल जीतने वाली पोस्ट