A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Rankings: अभिषेक शर्मा इतिहास रचने के बिल्कुल करीब, सूर्यकुमार यादव ने भी Top 10 में मारी धमाकेदार एंट्री

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा इतिहास रचने के बिल्कुल करीब, सूर्यकुमार यादव ने भी Top 10 में मारी धमाकेदार एंट्री

आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर उठापटक हुई है। अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त रेटिंग हासिल की है और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव छलांग लगाते हुए टॉप 10 में वापस आ गए हैं।

abhishek sharma and suryakumar yadav icc rankings- India TV Hindi Image Source : AP अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग

आईसीसी रैंकिंग एक बार फिर से आ गई है। इसमें भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। उन्होंने रेटिंग में एक बार ​फिर से जबरदस्त इजाफा किया है। खास बात ये है कि कभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव ने बाहर होने के बाद फिर से टॉप 10 में धमाकेदार वापसी कर ली है। इस बार काफी कुछ नए बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। 

अभिषेक शर्मा ने हासिल की 929 की रेटिंग, इतिहास रचने के बेहद करीब

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बीच आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। अभिषेक शर्मा अभी भी दु​निया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। पिछली बार उनकी रेटिंग 903 के करीब थी, जो अब बढ़कर 929 हो चुकी है। अब वे एक नया इतिहास लिखने के बेहद करीब हैं। साल 2025 में उनकी रेटिंग 931 तक जा पहुंची थी। अब इस साल वे इससे महज दो अंक पीछे हैं। ऐसे में अभिषेक के पास मौका होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच जो बाकी हैं, उसमें उनका बल्ला चला तो वे न​ए शिखर पर पहुंच जाएंगे। 

सूर्यकुमार यादव ने लगाई पांच स्थानों की छलांग, सीधे नंबर सात पर पहुंचे

अभिषेक शर्मा के बाद दूसरे और उसके बाद कौन से बल्लेबाज हैं, उनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन इससे पहले आपको सूर्यकुमार यादव के बारे में जानना चाहिए। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर से टॉप 10 में वापसी की है। उन्हें इस बार की रैंकिंग में सीधे पांच स्थानों का उछाल मिला है। सूर्या अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान सूर्या ने पिछले दो मैचों में बैक टू बैक फिफ्टी लगाई थी, साथ ही वे नाबाद भी लौटे थे। इसके बाद उन्हें यहां छलांग लगाना बिल्कुल बनता था। 

पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच काफी अंतर

अब आपको बताते हैं कि अभिषेक के बाद रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कौन सा बल्लेबाज है। वे हैं इंग्लैंड के फिल साल्ट। जिनकी रेटिंग अभी 849 की चल रही है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच अंतर अब और भी ज्यादा हो गया है। ताज्जुब की बात नही होनी चाहिए अगर टी20 विश्व कप में अभिषेक शर्मा नंबर एक आईसीसी बैटर बनकर ही चले जाएं। 

तिलक वर्मा अभी टॉप 5 में बने हुए हैं

भारतीय टीम के तिलक वर्मा भले ही अभी ना खेल पा रहे हों, लेकिन इसके बाद भी वे तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 781 की है। इंग्लैंड के जॉस बटलर 770 की रेटिंग  के साथ नंबर 4 पर हैं। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान की बात करें तो वे 763 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका 758 की रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। इन सभी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

सूर्या के फायदे से इनको हुआ नुकसान

सूर्यकुमार यादव के टॉप 10 में आने से ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम साइफर्ट को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है। हालंकि इसके बाद भी ये सभी टॉप टेन में बने हुए हैं। अब कुल मिलाकर भारत के तीन बल्लेबाज आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच हैं, उसमें किए गए प्रदर्शन के बाद इसमें फिर से बदलाव आएगा। 

यह भी पढ़ें 

इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री

Latest Cricket News