A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: टॉस पर नहीं हुआ हैंडशेक, अब बांग्लादेश बोर्ड ने नो हैंडशेक विवाद पर दिया बड़ा बयान

IND vs BAN: टॉस पर नहीं हुआ हैंडशेक, अब बांग्लादेश बोर्ड ने नो हैंडशेक विवाद पर दिया बड़ा बयान

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनावपूर्ण संबंधों का असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप ग्रुप ए मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाये। हालांकि, BCB ने बाद में इस मुद्दे पर बयान जारी किया।

IND vs BAN- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम बांग्लादेश

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की झलक 17 जनवरी को ICC U19 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले क्रिकेट मैदान पर भी देखने को मिली। मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया। हालांकि, बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इसे अनजाने में हुई चूक करार दिया। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई थी। टॉस के समय भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार मैदान पर मौजूद थे, लेकिन सिक्का उछालने से पहले और बाद में दोनों के बीच सामान्य तौर पर होने वाला हैंडशेक देखने को नहीं मिला।

नो हैंडशैक पर आई सफाई

इस घटना पर सफाई देते हुए BCB ने कहा कि विपक्षी कप्तान के साथ हैंडशेक न होना पूरी तरह अनजाने में हुआ। इसका उद्देश्य किसी भी तरह की असम्मानजनक या असौहार्द्रपूर्ण भावना दिखाना नहीं था। BCB ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमित कप्तान अजीजुल हकीम बीमारी के कारण टॉस में शामिल नहीं हो सके थे और उनकी जगह उपकप्तान जवाद अबरार ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। बोर्ड ने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेता है क्योंकि क्रिकेट की भावना और विपक्षी टीम के प्रति सम्मान बनाए रखना बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने की मूल शर्त है।

बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट को दी सलाह

बयान में आगे कहा गया कि खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को तुरंत सलाह दी गई है और उन्हें याद दिलाया गया है कि मैदान के अंदर और बाहर खेलभावना, आपसी सम्मान और सौहार्द बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। BCB ने दोहराया कि वह क्रिकेट के मूल मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भी पिछले साल एशिया कप के दौरान हैंडशेक नहीं करने की नीति अपनाई गई थी। वहीं, हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक और क्रिकेट संबंध भी निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

भारत ने चटाई धूल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए U19 वर्ल्ड कप मैच के नतीजे की बात की जाए तो भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश की टीम 18 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 238 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रनों पर ढेर हो गई। बारिश के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 165 रनों का नया टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे टीम ये छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी। बांग्लादेश के आखिरी 7 विकेट महज 22 रन के भीतर गिरे।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 27 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में सबसे तेज भारतीय बनने का मौका

Latest Cricket News