A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे

टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे

टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़

भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया इस वक्त टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे। भारतीय टीम उन्हीं की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी क्योंकि इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है।

टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच

भारत ए के मुख्य कोच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए भारत के मुख्य कोच होंगे। घरेलू अनुभवी कोटक एनसीए कोचिंग सेट-अप का एक अभिन्न अंग रहे हैं और तीन टी20ई में सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व करेंगे। सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज कोटक पिछले कुछ सालों से भारत ए के मुख्य कोच हैं।

इस कारण लिया गया फैसला

एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के टीम के साथ आने की संभावना थी, लेकिन अब वह बेंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के लिए वहीं रुकेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में नियमित कोचिंग स्टाफ, जिसमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं, को एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर वर्ल्ड कप के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है।

राहुल द्रविड़ इस समय फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए अमेरिका में हैं और इस महीने के अंत में एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे। भारत को 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में आयरलैंड से तीन टी20 मैच खेलेगा है। इस सीरीज के लिए पूरी तरह से युवा टीम को तैयार किया गया है। वहीं पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही टीम इंडिया की तैयारियों के लिए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ODI एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट, भारत नंबर 2 पर

'धोनी के जैसा नहीं बनना उसे...,' हार्दिक पांड्या के विवादित छक्के पर पूर्व क्रिकेटर ने किया बचाव

Latest Cricket News