Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ODI एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट, भारत नंबर 2 पर

ODI एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट, भारत नंबर 2 पर

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: August 12, 2023 14:07 IST
  • एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सिर्फ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया था। उसके बाद 2014 तक लगातार वनडे फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ। साल 2016 में पहली बार टी20 एशिया कप और साल 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ। अभी तक कुल 13 बार वनडे एशिया कप आयोजन हुआ है। इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट को 13 में से सबसे ज्यादा 6 बार भारत ने जीता है लेकिन मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर नहीं है। आइए जानते हैं वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट:-
    Image Source : Getty
    एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सिर्फ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया था। उसके बाद 2014 तक लगातार वनडे फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ। साल 2016 में पहली बार टी20 एशिया कप और साल 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ। अभी तक कुल 13 बार वनडे एशिया कप आयोजन हुआ है। इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट को 13 में से सबसे ज्यादा 6 बार भारत ने जीता है लेकिन मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर नहीं है। आइए जानते हैं वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट:-
  • 1- एशिया कप के खिताब सबसे ज्यादा ओवरऑल 7 और वनडे फॉर्मेट में 6 टीम इंडिया ने जीते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने वनडे एशिया कप में कुल 50 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 34 में जीत अपने नाम दर्ज की है। जबकि 16 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंकाई टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सभी 13 टूर्नामेंट खेले हैं। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 12-12 वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है।
    Image Source : Getty
    1- एशिया कप के खिताब सबसे ज्यादा ओवरऑल 7 और वनडे फॉर्मेट में 6 टीम इंडिया ने जीते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने वनडे एशिया कप में कुल 50 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 34 में जीत अपने नाम दर्ज की है। जबकि 16 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंकाई टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सभी 13 टूर्नामेंट खेले हैं। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 12-12 वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है।
  • 2- भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिसने कुल 49 मुकाबले वनडे एशिया कप में खेले हैं। इसमें से 31 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक-एक मुकाबला टीम इंडिया का टाई व नो रिजल्ट रहा है। भारतीय टीम ने 1986 एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था और इसी कारण उसने अभी तक 12 टूर्नामेंट वनडे एशिया कप के खेले हैं।
    Image Source : Getty
    2- भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिसने कुल 49 मुकाबले वनडे एशिया कप में खेले हैं। इसमें से 31 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक-एक मुकाबला टीम इंडिया का टाई व नो रिजल्ट रहा है। भारतीय टीम ने 1986 एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था और इसी कारण उसने अभी तक 12 टूर्नामेंट वनडे एशिया कप के खेले हैं।
  • 3- पाकिस्तान की टीम ने भी 1984 से 2018 तक कुल 12 बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। दो बार टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी 2000 और 2012 में बनी है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें से 26 में उसे जीत मिली है और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान का नो रिजल्ट रहा है। पाकिस्तानी टीम ने 1990-91 के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
    Image Source : Getty
    3- पाकिस्तान की टीम ने भी 1984 से 2018 तक कुल 12 बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। दो बार टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी 2000 और 2012 में बनी है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें से 26 में उसे जीत मिली है और 18 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान का नो रिजल्ट रहा है। पाकिस्तानी टीम ने 1990-91 के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
  • 4- बांग्लादेश ने 1986 से 2018 तक लगातार इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश की टीम हालांकि एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है। लेकिन टीम 2012 और 2018 में दो बार फाइनल तक पहुंची और रनर अप रही। बांग्लादेश ने वनडे एशिया कप में कुल 43 मैच खेले जिसमें से 7 में उसे जीत मिली और 36 में हार का सामना करना पड़ा। 1984 में हुए पहले एशिया कप में बांग्लादेश की टीम नहीं खेली थी।
    Image Source : Getty
    4- बांग्लादेश ने 1986 से 2018 तक लगातार इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश की टीम हालांकि एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है। लेकिन टीम 2012 और 2018 में दो बार फाइनल तक पहुंची और रनर अप रही। बांग्लादेश ने वनडे एशिया कप में कुल 43 मैच खेले जिसमें से 7 में उसे जीत मिली और 36 में हार का सामना करना पड़ा। 1984 में हुए पहले एशिया कप में बांग्लादेश की टीम नहीं खेली थी।
  • 5- अफगानिस्तान ने सिर्फ दो बार ही साल 2014 और साल 2018 के वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। अफगान टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान का एक मुकाबला टाई भी हुआ है। इस बार अफगानिस्तान तीसरी बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लेगी।
    Image Source : Getty
    5- अफगानिस्तान ने सिर्फ दो बार ही साल 2014 और साल 2018 के वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है। अफगान टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान का एक मुकाबला टाई भी हुआ है। इस बार अफगानिस्तान तीसरी बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लेगी।