Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

दूसरे चरण में करीब 61 फीसदी मतदान, पीएम मोदी बोले- NDA को मिल रहा जोरदार समर्थन

चुनाव आयोग ने बताया है कि आम चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ है। आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम सात बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Subhash Kumar Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: April 27, 2024 6:18 IST
Lok Sabha elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI Lok Sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। देश के 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर हुए इस मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ वोटिंग की। चुनाव आयोग ने बताया है कि देश के 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान अब पूरा हो गया है। हालांकि, विभिन्न राज्यों में अब भी 5 चरणों के चुनाव बाकी हैं। दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने भी NDA को भारी समर्थन मिलने का दावा किया है। 

61 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में करीब 61 फीसदी (60.96 फीसदी) मतदान हुआ है। माना जा रहा है कि आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 2019 में हुए बीते लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण दोनों चरणों में कई लोग मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे। 

कहां कितना मतदान?

  • त्रिपुरा 78.53 प्रतिशत
  • मणिपुर 77.18 प्रतिशत 
  • उत्तर प्रदेश में 53.71 प्रतिशत
  • महाराष्ट्र में 53.84 प्रतिशत
  • केरल में 65.23 प्रतिशत
  • छत्तीसगढ़ में 72.61 प्रतिशत 
  • मध्य प्रदेश में करीब 55.77 प्रतिशत
  • असम में करीब 70.68 प्रतिशत 
  • कर्नाटक में करीब 69.23 प्रतिशत
  • बिहार में 54.91 प्रतिशत
  • पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत 
  • जम्मू कश्मीर में 72.21 प्रतिशत
  • राजस्थान में 64.6 प्रतिशत  

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए मतदान होगा। सभी सीटों के परिणाम एक साथ 4 जून को आएंगे।

पीएम ने वोटिंग पर क्या कहा?

दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने NDA को भारी समर्थन मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए बहुत अच्छा रहा है। पीएम ने कहा कि आज देशभर में मतदान करने वालों का आभार। एनडीए को मिल रहा बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है। पीएम ने दावा किया कि मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अगला जन्म किस राज्य में लेना चाहते हैं पीएम मोदी, बोले- शायद पिछला जन्म भी यहीं हुआ था

महाराष्ट्र में युवक ने कुल्हाड़ी से फोड़ी EVM मशीन, चिल्ला-चिल्लाकर बताया कारण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement