वैरिकोज की समस्या से मिलेगी मुक्ति, नसों नें आ जाएगी दोगुनी शक्ति, बस कर लें ये आयुर्वेदिक इलाज
वैरिकोज की समस्या से मिलेगी मुक्ति, नसों नें आ जाएगी दोगुनी शक्ति, बस कर लें ये आयुर्वेदिक इलाज
Varicose Veins Ayurvedic Treatment: लंबे समय तक खड़े रहने और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों को वैरिकोज की समस्या होने लगी है। आयुर्वेद और योग के जरिए आप इस समस्या का इलाज आसानी से कर सकते हैं। जानिए कैसे?
Written By : Sajid Khan AlviEdited By : Bharti SinghPublished : Apr 26, 2024 8:36 IST, Updated : Apr 26, 2024 8:36 IST
लंबे समय तक खड़े रहने या गलत पॉश्चर में बैठने और खड़े होने से कई बार लोगों को वैरिकोज की परेशानी हो जाती है। ऐसी स्थिति में नसों में दर्द, जलन, ऐंठन, पैरों में सूजन आने लगती है। इससे बुरा हाल हो जाता है। डॉक्टर के पास दिखाने जाओ तो सर्जरी कराने की सलाह देते हैं। लेकिन सर्जरी के बाद भी ये समस्या फिर से हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप लाइफस्टाइल और कछ आदतों में बदलाव करके वैरिकोज की समस्यो को दूर करें। योग, आयुर्वेद और प्राणायाम से आप बिना शरीर में चीर-फाड़ किए इसका इलाज कर सकते हैं।स्वामी रामदेव से जानते हैं वैरिकोज से निजात पाने के उपाय क्या है?
वैरिकोज वेन्स क्या है
वेन्स का काम होता है हार्ट तक ब्लड पहुंचाना। ब्लड फ्लो में वाल्व का अहम रोल होता है। जब वाल्व कमज़ोर हो जाते हैं और ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है जो वाल्व के पास खून जमना लगता है। ऐसी स्थिति में ब्लड रुकने से वेन्स का फूलना शुरू हो जाता है। रस्सियों की तरह नसों का गुच्छा बनने लगता है। इससे पैरों में दर्द, ऐंठन और सूजन भी आ सकती है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन