-
Image Source : India TV
OnePlus 12R की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। इसके 16GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट को बेस वेरिएंट की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
-
Image Source : India TV
वनप्लस के इस फोन का 16GB वाला वेरिएंट अमेजन पर 39,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस वेरिएंट को 45,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने मौजूदा वनप्लस कम्युनिटी सेल में इसकी कीमत में 6,000 रुपये की भारी कटौती कर दी है। इस तरह से कुल मिलाकर इस फोन को 9,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
-
Image Source : India TV
वनप्लस के इस तगड़े फोन में 6.78 इंच का डायनैमिक डिस्प्ले दिया गया है। फोन में AMOLED ProXDR डिस्प्ले का यूज किया गया है, जो LTPO को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक की है। यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें HDR10+, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। वनप्लस का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है।
-
Image Source : India TV
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल बैंड Wi-Fi दिया गया है और यह लेटेस्ट ब्लूटूथ के साथ आता है।
-
Image Source : India TV
OnePlus 12R में 5,500mAh की दमदार डुअल सेल बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W SuperVOOC चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन USB Type C, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में डॉल्वी विजन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
Image Source : India TV
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन का कैमरा नाइट मोड, HDR वीडियो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।