Sunday, January 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मर गई मानवता, शर्मसार हुई मां की ममता, नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में

मर गई मानवता, शर्मसार हुई मां की ममता, नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में

संबलपुर जिले के कुचिंडा में एक बोरे में बंद नवजात का शव मिला। शक जताया जा रहा है कि किसी दंपत्ति ने नवजात को फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 14, 2024 11:19 IST, Updated : Dec 14, 2024 11:21 IST
नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में
Image Source : INDIA TV नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में

संबलपुरः ओड़िशा के संबलपुर जिले के कुचिंडा में मानवता शर्मसार हो गई जब बोरे में बंद एक नवजात शिशु का शव कचरे के डिब्बे के पास मिला। घटना कुचिंडा के खण्डोकटा गांव की है। अचानक अल-सुबह ग्रामीणों ने कचरे के डिब्बे के पास एक बोरे को देखा। बोरे के पास कुत्ते मंडरा रहे थे और नोंच नोंच कर बोरे को खोलने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों को कुत्तों के इस व्यवहार पर शक हुआ। 

कुत्ते बच्चे को खाने की कर रहे थे कोशिश

ग्रामीणों ने जब कुत्तों के कब्जे से बोरे को छुड़वाया और उसे खोला तो घटनास्थल पर मौजूद हर किसी की आंखें चकरा गईं। बोरे में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत कुचिंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुचिंडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और मृत नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुचिंडा के सरकारी अस्पताल भेज दिया।

नवजात बच्चे का शव बोरे में मिला

कुचिंडा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ग्रामीणों को नवजात बच्चे का शव एक बोरे के अंदर मिला तो उन्होंने हमें इसकी जानकारी दी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से इस मामले पर प्रारंभिक पूछताछ की। बच्चे की मौत होने के बाद उसके मां बाप ने उसे बोरे में बंद कर फेंक दिया है। मौके पर  मौजूद लोगों ने इस बारे में कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया है। हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। हम आशा दीदी , अस्पतालों और आस पास के इलाके में पूछताछ कर रहे हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द मृत नवजात शिशु के परिजनों की पहचान हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement