Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ककोड़ा या वन करेला की इतनी टेस्टी सब्जी नहीं खाई होगी, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, जानें रेसिपी

ककोड़ा या वन करेला की इतनी टेस्टी सब्जी नहीं खाई होगी, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, जानें रेसिपी

ककोड़ा सिर्फ सब्जी नहीं पोषक तत्वों का भंडार है। इसमें विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी पाया जाता है। अगर आपको ककोड़ा की सब्जी बनाना नहीं आती तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें टेस्टी सब्जी।

Written By: Bharti Singh
Published : Apr 26, 2024 15:03 IST, Updated : Apr 26, 2024 15:13 IST
ककोड़ा रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ककोड़ा रेसिपी

इन दिनों करेला के जैसी दिखने वाली एक और सब्जी मार्केट में खूब बिक रही है। इसे ककोड़ा कहते हैं। कुछ लोग इसे कंटोला और कुछ वन करेला के नाम से जानते हैं। ककोड़ा की सब्जी करेला से कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके फायदे जानकर आप भी इस सब्जी को खरीदकर लाएंगे। अब खरीदकर लगाएंगे तो पकाकर भी खानी होगी। इसलिए हम आज आपको ककोड़ा की सब्जी बनाना बता रहे हैं। इसकी रेसिपी काफी करेला से मिलती जुलती है। जानिए कैसे बनाते हैं ककोड़ा की सब्जी?

ककोड़ा की सब्जी कैसे बनाते हैं?

सब्जी बनाने के लिए करी 200 ग्राम ककोड़ा चाहिए। इसके लिए 2 टेबल स्पून तेल, थोड़ा जीरा और सरसों, एक चुटकी हींग लेनी है।

सब्जी के लिए हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून धनिया पिसा हुआ, 1 टी स्पून गुड़, आधा नींबू का रस, स्वादानुसार धनिया।
सब्जी में डालने के लिए हरा धनिया और 1 बारीक कटी हरी मिर्च लें।

ककोड़ा बनाने की रेसिपी

  1. सबसे पहले ककोड़ा को धो लें और करेला की तरह गोल टुकड़ों में काट लें।

  2. अब इसका कड़वापन निकालने के लिए नमक लगा दें और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

  3. साफ पानी से धो लें और कड़ाही में सरसों का तेल गर्म होने के लिए रख दें।

  4. तेल गर्म होने पर जीरा, सरसों और हींग डालकर हल्दी पाउडर मिला दें।

  5. अब इसमें ककोड़ा के टुकड़े डालें और इन्हें थोड़ी देर के लिए ढककर धीमी आंच पर पकाएं।

  6. सब्जी को बीच-बीच में चलाते रहें और फिर इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गुड़ और नींबू का रस मिला दें।

  7. अब सब्जी को हाई फ्लेम पर हल्का क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। इसके बाद हरा धनिया डालकर सर्व करें।

  8. ककोड़ा का स्वादा काफी हद तक करेला जैसा ही होता है, लेकिन ये बहुत फायदेमंद सब्जी है। आप इसे दाल के साथ सर्व करें 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement