A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: अक्षर पटेल ने साल 2021 को बताया अपना ड्रीम ईयर

IND vs NZ: अक्षर पटेल ने साल 2021 को बताया अपना ड्रीम ईयर

अक्षर ने कहा,‘‘वास्तव में यह मेरे लिये ड्रीम ईयर रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं।"

IND vs NZ Axar Patel calls 2021 his dream year- India TV Hindi Image Source : BCCI IND vs NZ Axar Patel calls 2021 his dream year

Highlights

  • इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लाजवाब प्रदर्शन किया है।
  • 5 मैचों में अक्षर 36 विकेट ले चुके हैं।
  • गेंदबाजी के साथ-साथ अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया।

मुंबई। इतने वर्षों तक घंटों की कड़ी मेहनत के दौरान अक्षर पटेल का सपना हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था और इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट के बड़े मंच पर ऐसा करके वह काफी खुश हैं। अक्षर 2021 में पदार्पण से पहले वर्षों तक ज्यादातर एक अन्य बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की छाया में बने रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपने पांचवें टेस्ट में 36 विकेट चटका लिये हैं। यह पूछने पर कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 27 विकेट से शुरू हुए इस वर्ष को किस तरह देखेंगे तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक सपना ही है। 

अक्षर ने कहा,‘‘वास्तव में यह मेरे लिये ड्रीम ईयर रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं। इंग्लैंड श्रृंखला में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जिस तरह से जा रही है और इस बीच में आईपीएल भी था तो मैं कह सकता हूं कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये काफी अच्छा वर्ष रहा है।’’ 

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी से सीख लेकर मैदान पर उतरे थे डेरेल मिचेल

 

अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 52 और नाबाद 41 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मेरी कोशिश लगातार सुधार करने की है और यह देखना कि मुझे किस क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है। इतने वर्षों में जितनी मेहनत की, उसका नतीजा अंत में इस साल मिल गया।’’ 

बल्कि इस मौजूदा टेस्ट में खेली गई उनकी दो महत्वपूर्ण पारियों ने उन्हें भरोसा दिला दिया है कि घरेलू हालात में उनकी, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की तिकड़ी पूर्ण रूप से ऑल राउंडर के तौर पर खेल सकती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौड़) और टीम प्रबंधन को मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है और उन्होंने हमेशा मुझे कहा है कि ‘तुम कर सकते हो’। इससे पहले जब मुझे मौका मिला तो मैं शुरूआत को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सका लेकिन इस बार मैंने ऐसा कर दिया।’’ 

IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घूटने, जीत से 5 विकेट दूर टीम इंडिया

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और अगर आप मुझे, जड्डू और ऐश भाई को बतौर ऑल राउंडर खेलते देखो तो इससे हमारे बल्लेबाजों से थोड़ा दबाव कम हो जायेगा इसलिये यह अच्छा संकेत है। अगर मैं योगदान करना जारी रखूंगा, यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा है।’’ 

लेकिन वह जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला पर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन हमसे चर्चा करता है और हमें बताता है कि हम टीम संयोजन में फिट होते हैं या नहीं। टीम के लिये जो भी प्राथमिकता होती है, वह किया जाता है। हम खुद को कहते हैं कि हमें अपने रोजमर्रा के अभ्यास पर ध्यान रखना चाहिए और हम कैसे सुधार सकते हैं।’’ 

Latest Cricket News