Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी से सीख लेकर मैदान पर उतरे थे डेरेल मिचेल

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी से सीख लेकर मैदान पर उतरे थे डेरेल मिचेल

मिचेल ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘मयंक की बल्लेबाजी से मैंने सीख ली। जिस तरह से उन्होंने हमारे स्पिनरों पर दबाव डाला, मैंने भी वैसी कोशिश की।’’   

Reported by: Bhasha
Published : Dec 05, 2021 07:27 pm IST, Updated : Dec 05, 2021 07:27 pm IST
Darrell Mitchell came on the field after learning from Mayank Agarwal's batting IND vs NZ- India TV Hindi
Image Source : BCCI Darrell Mitchell came on the field after learning from Mayank Agarwal's batting IND vs NZ

Highlights

  • डेरेल मिचेल ने कहा स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए उन्होंने मयंक अग्रवाल से सीख ली।
  • मिचेल ने 92 गेंद में 60 रन की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (नाबाद 36) के साथ 73 रन की साझेदारी की।
  • न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 400 रन की जरूरत है।

मुंबई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन घरेलू टीम के स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से सीख ली। जीत के लिए 540 रन का पीछा करते हुए मिचेल ने 92 गेंद में 60 रन की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (नाबाद 36) के साथ 73 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी में स्थिरता प्रदान की। 

मिचेल ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘मयंक की बल्लेबाजी से मैंने सीख ली। जिस तरह से उन्होंने हमारे स्पिनरों पर दबाव डाला, मैंने भी वैसी कोशिश की।’’ 

मिशेल ने कहा,‘‘क्रीज पर डटे नहीं रहना निराशाजनक है लेकिन साझेदारी करना अच्छा रहा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारतीय गेंदबाज) लगातार आप पर दबाव बना रहे हैं और आप उसका मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको छोटी-छोटी संघर्ष को जीतने की कोशिश करते रहना होगा।’’ 

मिचेल ने कहा,‘‘टीम बेहद ही मुश्किल स्थिति में है लेकिन यह मैदान में जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में था। जाहिर है यह काफी चुनौतीपूर्ण था।’’ 

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाये जिससे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट पर 140 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। वानखेड़े की पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण सतह है, निश्चित रूप से गेंद काफी स्पिन हो रही है और किसी भी गेंद पर आउट हो सकते है।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement