तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वह दूसरे मैच के दौरान ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे। उन्होंने इस बात का खुलासा दूसरे टी20 मैच के बाद किया।

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे। दोनों ही प्लेयर्स ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 209 रन के टारगेट को 16 ओवर से पहले हासिल कर लिया। इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब ईशान किशन पावरप्ले में बैटिंग कर रहे थे तब उनको बहुत गुस्सा आया। वह ईशान से थोड़े नाराज भी हुए थे।
ईशान किशन की बल्लेबाजी के फैन हुए सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ईशान किशन की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर में लंच में क्या खाया या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट लिया, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऐसे बैटिंग करते हुए नहीं देखा कि फिर भी पावरप्ले में 67 या 70 के आसपास पहुंच जाए। मुझे लगा यह कमाल का था। टी20 फॉर्मेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।
ईशान से क्यों गुस्सा हुए थे कप्तान सूर्या
सूर्या ने आगे कहा कि 200 या 210 का पीछा करते हुए, हम बल्लेबाजों से यही चाहते हैं, मैदान पर जाकर खुद को व्यक्त करें, अपने स्पेस में खुश रहें और आज ईशान ने ठीक यही किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि मैं गुस्सा हो गया था कि उसने पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं। मुझे कुछ समय मिला, मैंने 8-10 गेंद खेलीं और मुझे पता था कि बाद में समय मिलने पर मैं इसे कवर कर लूंगा। ऐसा ही मैंने किया भी। मैंने बाद में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया।
ईशान और सूर्या ने की इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी
भारत की तरफ से इस मैच में ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने 23 पारियों से चले आ रहे अर्धशतक के सूखे को खत्म किया। सूर्या ने शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 81 रन की साझेदारी करके टीम को अंत में आसान जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें