नागपुर में बजा टीम इंडिया का डंका, न्यूजीलैंड को 48 रनों से धोया, IND vs NZ मैच में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs NZ: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली।

IND vs NZ: ODI सीरीज की हार को भुलाकर टीम इंडिया ने नागपुर में जीत से नया आगाज किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड को बहुत बुरी तरह हराया। भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से मात दी। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।
नागपुर में बना बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 428 रन बनाए। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, 428 रन T20I क्रिकेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले गए मैचों में अब तक का सबसे ज्यादा टोटल स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 420 रन का था, जो 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में बना था।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने अपनी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ गगनचुंबी छक्के और पांच आकर्षक चौके जड़ते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि, उन्हें संजू सैमसन का ज्यादा देर तक साथ नहीं मिल पाया। संजू दूसरे ही ओवर में चलते बने। उन्होंने 10 रन बनाए। लंबे समय बाद वापसी कर रहे ईशान किशन भी बल्ले से फेल रहे। किशन सिर्फ 8 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए।
अभिषेक और सूर्या के बीच कमाल की साझेदारी
3 ओवर के भीतर 2 बड़े विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर अभिषेक ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 47 गेंदों में 99 रनों की तेज साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए और वह केवल 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी के अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। रिंकू ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। उनकी इस धमाकेदार पारी में चार चौके और तीन शानदार छक्के शामिल रहे, जिससे भारतीय टीम 238 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का T20I में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू