IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो गए दो बड़े बदलाव, 357 दिन बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतने के साथ कप्तान सूर्या ने प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव का भी ऐलान किया। टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को एकतरफा अपने नाम किया था, जिसके बाद तीसरे मैच में उनकी नजरें जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग में तीसरे टी20 मैच में हुए 2 बड़े बदलाव में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की लंबे समय के बाद वापसी देखने को मिली है।
रवि बिश्नोई की 357 दिन बाद हुई इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जो दो बड़े बदलाव किए गए हैं, उसमें अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती दोनों को इस मुकाबले के लिए आराम दिए जाने का फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया तो वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह जो दूसरा टी20 मैच नहीं खेले थे उनको शामिल करने के साथ रवि बिश्नोई को भी इस मैच के चुने जाने की जानकारी दी। रवि बिश्नोई को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेला मुंबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में खेला था। इसके बाद अब उन्हें 357 दिन के लंबे अंतराल के बाद प्लेइंग 11 में वापसी का मौका मिला है।
अब तक ऐसा रहा है रवि बिश्नोई का करियर
रवि बिश्नोई को लेकर बात की जाए तो वह पहले इस सीरीज के लिए घोषित की गई स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उन्हें शामिल करने का फैसला लिया गया। बिश्नोई ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 19.37 के औसत से 61 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। बिश्नोई का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो वह 13 रन देकर 4 विकेट है।
तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी