IND vs NZ: क्या न्यूजीलैंड रच पाएगी इतिहास? कीवी टीम आज तक भारत में नहीं कर पाई है ऐसा करिश्मा
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड ODI सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की नजर सीरीज अपने नाम करने पर लगी है।

IND vs NZ, 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों की नजर सीरीज जीतने पर टिकी होगी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा। अब तक घरेलू धरती पर वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाली भारतीय टीम को इस मैच में तीनों विभाग यानी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भी इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत में न्यूजीलैंड का कमजोर रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत में खेले गए सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं, भारत में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए 41 वनडे मुकाबलों में से कीवी टीम केवल 9 मैच ही जीत पाई है। यही आंकड़े इस सीरीज में भारत को मजबूत दावेदार बनाते हैं।
2019 के बाद से कायम है भारत की बादशाहत
मार्च 2019 के बाद से भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। अब करीब 6 साल बाद एक बार फिर यह घरेलू रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है।
न्यूजीलैंड के पास सुनहरा मौका
न्यूजीलैंड की टीम 1989 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करती रही है, लेकिन आज तक उसे यहां सीरीज जीतने का मौका नहीं मिला। मौजूदा हालात को देखते हुए यह शायद उसके लिए भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतने का सबसे बेहतरीन अवसर है। इंदौर की पिच और हालिया फॉर्म को देखते हुए मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि भारत अपना घरेलू दबदबा बरकरार रखता है या न्यूजीलैंड इतिहास रचते हुए पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफल रहता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्क्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन