A
Hindi News खेल क्रिकेट फ्री में देखना है IND vs NZ का तीसरा टी20 मैच? अभी नोट करके रख लें ये आसान तरीका

फ्री में देखना है IND vs NZ का तीसरा टी20 मैच? अभी नोट करके रख लें ये आसान तरीका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच को आप फ्री में कैसे देख पाएंगे यहां उसकी जानकारी दी गई है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ Live Streaming: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीसरे टी20 मैच में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम की यही कोशिश रहेगी कि वह आज का मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करें। वहीं न्यूजीलैंड इस मुकाबले में वापसी के इरादे से उतरेगा। कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। इस मैच से पहले फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो इस मुकाबले कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

IND vs NZ: फैंस कहां देख पाएंगे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा और शाम 6:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव और न्यूजीलैंड की टीम मिचेल सैंटनर की कप्तानी में खेल रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है और फैंस इसके मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।

फ्री में कैसे देख पाएंगे ये मुकाबला?

अगर आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन में जियो हॉटस्टार एप का होना जरूरी है। अगर आपके स्मार्टफोन में जियो हॉटस्टार एप है तो आप सिर्फ अपना डाटा खर्च करके इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं टीवी पर आप इस मैच को फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, आप मैच से जुड़ी अहम खबरें और अपडेट्स आप इंडिया टीवी के साइट को फॉलो कर सकते हैं।

टी20 सीरीज में अब तक टीम इंडिया का रहा है दबदबा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए दोनों टी20 मैच की बात करें तो वहां अभी तक टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने 209 रन का टारगेट 7 विकेट रहते चेज कर लिया था। ऐसे में भारतीय टीम अब आगे भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: गुवाहाटी में रनों की होगी बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? तीसरे T20I मैच में कैसा होगा पिच का मिजाज

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बाबर आजम को मिली जगह, रिजवान बाहर

Latest Cricket News