A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

IND vs SA: मुल्लांनपुर के स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने एक ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकी जिसके बाद वह एक शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए।

Arshdeep Singh- India TV Hindi Image Source : PTI अर्शदीप सिंह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसे टीम इंडिया के गेंदबाज सही साबित करने में कामयाब तो नहीं हो सके। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अपने एक ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकने के साथ खुद को एक खराब लिस्ट में शामिल करा लिया है।

अर्शदीप ने सिंह ने अपने ओवर में फेंकी कुल 7 गेंदें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को पहले 6 ओवर्स में कुल 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए लेकिन कोई भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए वापस लेकर आए जो अर्शदीप के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। इस ओवर में अर्शदीप सिंह पूरी तरह से अपनी लाइन लेंथ से भटके हुए नजर आए जिसमें उन्होंने कुल 7 वाइड गेंदें फेंकी जिसके चलते उन्हें ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकनी पड़ी। इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 18 रन दिए। वहीं इसी के साथ वह एक ऐसी लिस्ट क हिस्सा बन गए जो कोई भी गेंदबाज नहीं बनना चाहेगा। अर्शदीप सिंह अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में जहां एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं, वहीं फुल मेंबर्स टीमों में वह अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज नवीन उल हक की भी बराबरी कर ली है। हक ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 मैच में कुल 13 गेंदों का ओवर फेंका था।

टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज (फुल मेंबर्स टीम)

  • नवीन उल हक (अफगानिस्तान) - 13 गेंदें बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, साल 2024)
  • अर्शदीप सिंह (भारत) - 13 गेंदें बनाम साउथ अफ्रीका (मुल्लांपुर, साल 2025)
  • सिसांदा मगाला (जिम्बाब्वे) - 12 गेंदें बनाम पाकिस्तान (जोहान्सबर्ग, साल 2021)

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले अहम सीरीज

भारतीय टीम के लिए साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 मैचों की ये टी20 सीरीज तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है, जिसमें पहले मुकाबले को वह 101 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहे थे, जिसके बाद अब उनकी नजरें दूसरे मैच को जीतकर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर रहने वाली है।

ये भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत, संभावित स्क्वाड का हुआ ऐलान

IND vs UAE: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम यूएई मुकाबला, एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे

Latest Cricket News