Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs UAE: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम यूएई मुकाबला, एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे

IND vs UAE: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम यूएई मुकाबला, एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे

India vs UAE under 19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप में भारत की युवा टीम अपना पहला मैच 12 दिसंबर को खेलेगी। इसमें वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजर रहने वाली है। मैच शुरू होने का वक्त नोट कर लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 11, 2025 06:39 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 06:39 pm IST
vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

India vs UAE under 19 Asia Cup Match Time: अंडर 19 एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। भारत के युवा खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। खास तौर पर सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर होगी। जो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। भारत का पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होगा। मैच सुबह होगा, इसलिए आपको मैच का टाइम नोट कर लेना चाहिए। अगर जरा सी भी चूक हुई तो इस बात की पूरी संभावना है कि मैच छूट सकता है। 

भारत और यूएई की अंडर 19 टीमें होंगे आमने सामने

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होगा, जब भारत और यूएई की युवा टीमें आमने होंगी। भारतीय टीम शुक्रवार को सुबह सुबह मैदान पर होगी। वैसे तो ये मैच दुबई में होगा, लेकिन भारत के समय की बात की जाए तो सुबह साढ़े दस बजे मैच शुरू हो जाएगा। इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी दस बजे टॉस होगा। सभी मुकाबले एक दिवसीय फॉर्मेट पर होगा, इसलिए मुकाबला शाम तक चलने की पूरी उम्मीद है। 

वैभव सूर्यवंशी पर होगी सभी की नजरें

भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी। पिछले दिनों वे भारत में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम बिहार के लिए खेल रहे थे। अब इसे बीच में ही छोड़कर वे दुबई चले गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव ने कुछ आकर्षक पारियां खेली थीं। उम्मीद की जानी चाहिए कि उनका बल्ला एशिया कप में भी चलेगा। साथ ही टीम की कमान आयुष म्हात्रे को दी गई है। वे भी आकर्षण का केंद्र होंगे। आयुष म्हात्रे के पास कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी होगी। देखना होगा कि भारत की युवा टीम इसमें कैसा प्रदर्शन करती है। 

भारत की U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल। 

संयुक्त अरब अमीरात की U19 टीम: पृथ्वी मधु, मुहम्मद रेयान खान, यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन (विकेटकीपर), नूरुल्लाह अयोबी, अहमद खुदादाद, मुहम्मद बाज़िल असीम, युग शर्मा, ज़ैनुल्लाह रहमानी, अली असगर शम्स, उदीश सूरी, अयान मिस्बाह, शालोम डिसूजा, नसीम खान, करण धीमान। 

यह भी पढ़ें 

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, सिर्फ 100 रुपये में फैंस उठा सकेंगे मैच का मजा

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 6 महीने के लिए मैदान से दूर हुई ये खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement