Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, सिर्फ 100 रुपये में फैंस उठा सकेंगे मैच का मजा

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों की टिकट बिक्री हुई शुरू, सिर्फ 100 रुपये में फैंस उठा सकेंगे मैच का मजा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहा है, जिसको लेकर शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें अब मुकाबलों की टिकट ब्रिकी भी शुरू कर दी गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 11, 2025 05:46 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 05:46 pm IST
T20 World Cup Trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसको लेकर क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था की तरफ से शेड्यूल का ऐलान भी किया जा चुका है। इस बार टी20 वर्ल्ड की शुरुआत 7 फरवरी से होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। इस दौरान भारत में जहां 5 शहरों में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होंगे तो वहीं श्रीलंका के तीन मैदानों पर इस मेगा इवेंट के मैच खेले जाएंगे। अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक और बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने मैचों की टिकट बिक्री को शुरू कर दिया है और इस दौरान उन्होंने फैंस का पूरी तरह से ध्यान में रखा है।

सिर्फ 100 रुपये में फैंस उठा सकेंगे मैच का मजा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों की टिकट बिक्री 11 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 6:45 पर शुरू होगी, इसको लेकर आईसीसी की तरफ से किए गए ऐलान में उन्होंने जानकारी दी है कि सबसे कम टिकट का प्राइस सिर्फ 100 रुपये रखा गया है, जिसे मुकाबलों को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंच सकें। श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों की सबसे कम टिकट प्राइस को लेकर बात की जाए तो वह 1000 श्रीलंका रुपये में है। फैंस https://tickets.cricketworldcup.com इस लिंक पर क्लिक कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा मुकाबलों की टिकट को खरीद सकते हैं। अभी आईसीसी की तरफ से ग्रुप मैचों को लेकर टिकट की सेल को शुरू किया है।

20 टीमें लेंगी हिस्सा, खेले जाएंगे कुल 55 मुकाबले

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा नजरें ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की टिकट को लेकर भी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा टूर्नामेंट में इस मैच के अलावा और भी कई बड़े मुकाबले हैं, जिसमें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 6 महीने के लिए मैदान से दूर हुई ये खिलाड़ी

शुभमन गिल का BCCI कर सकती है प्रमोशन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सस्पेंस

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement