A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन ने गजब की स्मार्टनेस से किया स्टंप, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील

संजू सैमसन ने गजब की स्मार्टनेस से किया स्टंप, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने वापस ले ली अपील

सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में अपनी अपील वापस ले ली। इससे पहले संजू सैमसन ने चपलता दिखाते हुए कमाल का काम किया था।

indian cricket team- India TV Hindi Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेल की ऐसी मिसाल पेश की, जो अक्सर कम ही देखने के लिए मिलती है। संजू सैमसन ने गजब की स्मार्टनेस और चपलता दिखाकर यूएई के बल्लेबाज को आउट कर दिया था। तीसरे अंपायर ने भी रिप्ले देखा और आउट करार दे दिया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार ने अपनी अपील वापस ले ली। लेकिन यूएई का बल्लेबाज इसका कोई भी फायदा नहीं उठा पाया और जल्द ही आउट होकर पवेलियन वापस चला गया। 

शिवम दुबे के ओवर में हुआ पूरा मामला

दरअसल जब यूएई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, त​ब 12 ओवर का खेल हो चुका था। पारी का 13वां ओवर लेकर शिवम दुबे आए। वे अभी तीसरी बॉल फेंकने के लिए आए थे। बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने बॉल खेलने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए और गेंद सीधे कीपर संजू सैमसन के हाथ में चली गई। इसी ​बीच बल्लेबाज क्रीज के बाहर थे और मौका देखकर संजू सैमसन ने बॉल को स्टंप में मार दिया। इससे वे स्टंप आउट हो गए। भारतीय टीम ने अपील की, इस पर मैदानी अंपायर तीसरे अंपायर पर फैसला छोड़ दिया। रिप्ले देखा गया तो पता चला कि जुनैद सिद्दीकी आउट हो गए। लेकिन तभी सूर्यकुमार यादव ने अपनी अपील वापस ले ली। 

बॉलिंग करते वक्त गिर गया था शिवम दुबे का रूमाल

दरअसल हुआ ये कि जब शिवम दुबे अपने बॉलिंग रनअप से दौड़ते हुए आ रहे थे, जब वे गेंद फेंकने वाले थे, तभी शिवम का रूमाल जेब से निकल गया और वहीं गिर गया। इससे बल्लेबाज जुनैद का ध्यान गेंद पर से हटा गया। इस बीच जब संजू सैमसन ने बॉल को स्टंप पर मारा, तब जुनैद अंपायर से इसी बात की शिकायत कर रहे थे। जब सूर्या ये देखा कि ये गलत हुआ है तो उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली। इसके बाद जुनैद को फिर मौका मिला, लेकिन वे कुछ ही देर बाद आउट हो गए। 

यूएई ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे छोटा स्कोर

बात अगर यूएई की बल्लेबाज की करें तो टीम कुछ भी खास नहीं कर पाई। पूरी टीम अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 13.1 ओवर में 57 रन ही बनाकर आउट हो गई। टीम के दो सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। शिवम दुबे ने भी तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक एक विकेट मिला। टी20 इंटरनेशनल में यूएई का ये अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। ये भी एक रिकॉर्ड है, इसे नोट कर लीजिए। 

यह भी पढ़ें 

जसप्रीत बुमराह ने 6 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में किया ये काम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हुआ कमाल

IND vs UAE Playing XI: सूर्यकुमार यादव ने अचानक चौंकाया, इस खिलाड़ी को कर दिया बाहर

Latest Cricket News