वेस्टइंडीज को क्यों दिया था फॉलोऑन? जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खोला राज
शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद चख लिया है। गिल की कप्तानी में टीम इडिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। पहला मैच अहमदाबाद में पारी और 140 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। भारत ने पहला टेस्ट तो आसानी से जीता लेकिन दूसरा टेस्ट 5वें दिन तक खिंच गया। इस दौरान गिल के कई फैसलों पर सवाल उठे। सीरीज जीतने के बाद गिल ने इन सभी सवालों का जवाब दिया।
कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज पर कब्जा करने के बाद कहा कि टीम की कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान है। वह अभी इसकी आदत डाल रहे हैं। खिलाड़ियों को संभालना और फैसले लेना, ये सब कुछ सीखने की प्रक्रिया है। वह हमेशा वही फैसला लेने की कोशिश करते हैं जिसके सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा हो।
क्यों दिया WI को फॉलोआन?
गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन देने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि हम लगभग 300 रन की बढ़त पर थे और पिच में ज्यादा जान नहीं बची थी, इसलिए हमने फॉलोऑन देने का फैसला किया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश को इसलिए खिलाया क्योंकि हमें विदेशी दौरे पर सीम-बॉलिंग ऑलराउंडरों की जरूरत होती है। हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी को केवल विदेशी दौरे पर ही मौका मिले।
हमेशा टीम को जिताने की रहती है कोशिश
गिल ने कहा कि वह बचपन से बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए जब बल्लेबाजी करते हैं तो कोशिश रहती है कि कप्तान नहीं, बल्कि बल्लेबाज की तरह सोचें। उन्होंने आगे कहा कि एक चीज जिसके लिए आप हमेशा प्रयास करते हैं, वह है अपनी टीम को मैच कैसे जिताएं। एक बल्लेबाज के तौर पर, जब वह मैदान पर जाते हैं तो उनके दिमाग में बस यही ख्याल आता है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर गिल ने कहा कि यह एक लंबी फ्लाइट होगी, शायद हम वहां इसके लिए योजना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हुआ भयंकर नुकसान