Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी

IND vs AUS ODI सीरीज से पहले टीम को लगा झटका, बाहर हो गए ये 2 खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से ODI सीरीज का आगाज होना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए बुरी खबर आई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 14, 2025 07:10 am IST, Updated : Oct 14, 2025 07:24 am IST
IND vs AUS - India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस पहले ODI से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है। जम्पा निजी कारणों से पहले मैच से बाहर रहेंगे। जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं, इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। इस बीच, एलेक्स कैरी भारत के खिलाफ पहले ODI की जगह शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेंगे, जो उनके एशेज की तैयारी का हिस्सा है।

एडम जम्पा की पत्नी हैरिएट अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में पर्थ से न्यू साउथ वेल्स लौटना कठिन होने के कारण जम्पा ने घर पर ही रहने का फैसला किया है। उनके एडिलेड और सिडनी में होने वाले दूसरे और तीसरे ODI में खेलने की उम्मीद है क्योंकि इन दोनों शहरों से उनका अपने घर आना-जाना आसान होगा। इसके बाद वह पांच मैचों की T20I सीरीज खेलेंगे। 

3 साल बाद हुआ कमबैक

कुहनेमैन को 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में बुलाया गया है और वह लगभग तीन साल बाद ODI क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला ODI होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 में श्रीलंका में चार ODI मैच खेले थे।

कुहनेमैन पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न टीमों के साथ लगातार यात्रा कर रहे हैं। इनमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर शामिल हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने केवल एक इंटरनेशनल मैच खेला है। इस बीच, विकेटकीपर इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे थे। उन्हें पर्थ में रनिंग सत्र के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था। ऐसे में वह पहले और दूसरे ODI से बाहर रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि सिडनी में तीसरे ODI तक फिट हो जाएंगे।

दूसरे ODI से जुड़ेंगे एलेक्स कैरी

दूसरी ओर, एलेक्स कैरी एडिलेड में क्वीनसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे और दूसरे ODI से टीम से जुड़ेंगे। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर्थ और एडिलेड में पहले दो ODI खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन 28 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाले शील्ड मैच में खेलने के लिए 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला तीसरा ODI मिस कर सकते हैं। 

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनेसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।

यह भी पढ़ें

इस पिच पर 20 विकेट लेना बड़ी बात है; वॉशिंगटन सुंदर ने 200 ओवर तक फील्डिंग करने को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, 20 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement