IND-W vs SL-W: स्मृति मंधाना पर रहेंगी सभी की नजरें, जानें कब और कहां देख पाएंगे पहले टी20 मैच की Live Stream
वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम 21 दिसंबर को पहली बार मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

21 दिसंबर से भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, उसके बाद ये टीम पहली बार मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज में शामिल हैं, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है।
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी आखिरी टी20 सीरीज
भारतीय महिला टीम ने आखिरी टी20 सीरीज जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जहां टीम ने 3-2 से सीरीज जीती थी। दूसरी ओर, श्रीलंका ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जो एक मैच धुलने के कारण 1-1 से ड्रॉ रही। श्रीलंका टीम की कप्तानी अनुभवी चमारी अट्टापट्टू करेंगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जून-जुलाई में होना है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें उस वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहेंगी।
कब और कहां देख पाएंगे इस मैच को लाइव?
टी20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा और दोनों टीमों के कप्तान शाम साढ़े 6 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। भारत में भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 2025 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। टी20 सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IND-W vs SL-W: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंडी, मल्की मदारा
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्यों नहीं हुआ रिजर्व प्लेयर्स का ऐलान, BCCI सचिव ने बताई इसकी वजह