A
Hindi News खेल क्रिकेट अभिषेक-सूर्या ने कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 10 ओवर में जीत के साथ रचा इतिहास, सीरीज पर किया कब्जा

अभिषेक-सूर्या ने कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 10 ओवर में जीत के साथ रचा इतिहास, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंद दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

IND vs NZ- India TV Hindi Image Source : AP अभिषेक शर्मा

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने T20I सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरी T20I मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाई। इस तरह भारत ने T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बना सकी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 10 ओवर में 154 रनों का टारगेट हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। यानी 60 गेंद शेष रहते हुए ही भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी। बता दें, टीम इंडिया की यह अपने घर में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए सबसे बड़ी T20I जीत है। इससे पहले भारतीय टीम की सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत बांग्लादेश के खिलाफ आई थी। उस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 49 गेंद शेष रहते हराया था।

अभिषेक और सूर्या ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों का अहम योगदान रहा। अभिषेक और सूर्यकुमार दोनों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े। अभिषेक ने महज 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह भारत की ओर से T20I क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बने। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। दोनों स्टार बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई। 

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। ग्लेन फिलिप्स को छोड़कर किसी ने भी क्रीज पर टिकने की जहमत नहीं उठाई। फिलिप्स ने 48 रनों की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने 32 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 27 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने पकड़ा बवाल कैच, हर कोई देख रह गया सन्न, VIDEO वायरल

IND vs NZ: बुमराह की ने फेंकी कातिलाना गेंद, पहली ही बॉल पर उड़ा दिया स्टंप; देखें VIDEO

Latest Cricket News