IND vs AUS ODI H2H: भारत के लिए आसान नहीं है ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, अब तक जीते हैं इतने मुकाबले
IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले सीरीज को लेकर कुछ अहम बातें आपको जाननी चाहिए।

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। वनडे की कप्तानी अब शुभमन गिल संभालते हुए नजर आएंगे। टीम ऑस्ट्रेलिया चली भी गई है। पहला मैच हो, इससे पहले ही आज ये जान लीजिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक कितनी बार वनडे में आमने सामने आए हैं और किसने कितने मैच जीते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जाएगा। बात अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड की करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 152 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं तो 58 मैच भारतीय टीम ने जीतने में कामयाबी हासिल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सिलसिला साल 1980 से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है।
दो बेहतरीन टीमों के बीच होगा मुकाबला
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया की नजर इस पर रहती है। विश्व की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच मैच कभी भी आसान नहीं होता। भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की बहुत बड़ी चुनौती होती है। इस बार तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रही है, इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है, लेकिन इस सीरीज के लिए जो टीम खेलती हुई नजर आएगी, वो बहुत अनुभव नजर नहीं आ रही है। इसलिए भारत के लिए जीत की संभावना बनेगी। देखना होगा कि जब दोनों के बीच मुकाबला होगा तो कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होती है।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनेसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
यह भी पढ़ें
बीसीसीआई ने जिसको पूरी तरह से भुला दिया! उसी खिलाड़ी ने ठोक दी ताबड़तोड़ सेंचुरी
WTC Ank Talika: पाकिस्तान ने चैंपियन टीम को दी मात, अंक तालिका में हो गया बड़ा उलटफेर