World Test Championship Points Table: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छे खास पीसीटी हासिल किए थे, इसके बाद अब पाकिस्तानी टीम ने भी बाजी मार ली है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। जहां एक ओर इसमें पाकिस्तान की एंट्री हो गई है, वहीं भारतीय टीम को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ा है।
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला जीता, पहले नंबर पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फिर से बदलाव हो गया है। इस वक्त डब्ल्यूटीसी चैंपियन साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने सभी को हैरान कर दिया है। वैसे अगर पहले नंबर की टीम की बात की जाए तो इस वक्त वहां पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैच खेलकर तीनों जीत लिए हैं। इस टीम के पास अभी 36 अंक हैं और उसका पीसीटी 100 का है। पाकिस्तानी टीम ने अभी अभी नए चक्र का आगाज किया है और पहला ही मुकाबला साउथ अफ्रीका से जीत लिया है। इससे टीम के पास अभी 12 अंक हो गए हैं और उसका भी पीसीटी 100 का है। यानी पाकिस्तानी टीम अब सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम को भी हल्का सा नुकसान
श्रीलंका की टीम जो इससे पहले तक दूसरे नंबर पर थी, उसे अब खिसक कर तीसरे नंबर पर आना पड़ा है। श्रीलंका ने दो मैच खेलकर एक मुकाबला जीता है और दूसरा ड्रॉ रहा है। श्रीलंका के पास 16 अंक हैं और उसका पीसीटी 66.67 का चल रहा है। इस बीच भारतीय टीम को हल्का सा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अब तीसरे से चौथे नंबर पर चली गई है। भारतीय टीम ने अब तक सात टेस्ट मैच इस चक्र में खेलकर चार जीते हैं और दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम के पास इस वक्त 52 अंंक हैं और 61.90 का पीसीटी है।
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नहीं खुला खाता
साउथ अफ्रीका ने पिछले चक्र में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया था, लेकिन इस बार उसका आगाज खराब रहा है। पाकिस्तान ने उसे अपने घर पर बड़े आसानी से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज और एक ऐसी टीम है, जिसका खाता अभी तक इस अंक तालिका में नहीं खुला है। आने वाले दिनों में कुछ और फेरबदल नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में इन दो खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान