आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड में नॉमिनेट होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। नवंबर 2025 महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिसमें महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी शामिल था। इस दौरान कई प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को काफी प्रभावित भी किया। आईसीसी की तरफ से पुरुष कैटेगिरी में नॉमिनेट किए गए तीन प्लेयर्स में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है, लेकिन महिला प्लेयर्स के नॉमिनेशन में एक भारतीय प्लेयर का नाम शामिल है जो ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा का है।
शेफाली ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में निभाई थी अहम भूमिका
नवंबर 2025 महीने के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अहम भूमिका निभाई थी। शेफाली जो पहले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का हिस्सा नहीं थी उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शामिल किए जाने का फैसला लिया गया। शेफाली ने साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में बल्ले से जहां 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 2 अहम विकेट भी हासिल किए थे। अब उन्हें आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नवंबर महीने के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसमें शेफाली को यूएई की ईशा ओझा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसमें इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।
पुरुष कैटेगिरी में इन तीन प्लेयर्स को किया गया नॉमिनेट
प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नवंबर महीने में पुरुष वर्ग में नॉमिनेट हुए तीन प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें पहला नाम साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर साइमन हार्मर का नाम शामिल है जिन्होंने भारत के दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हार्मर ने इस टेस्ट सीरीज में 8.94 के औसत से 17 विकेट हासिल किए थे, जिसके दम पर वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीतने में कामयाब हुए थे। इसके बाद दूसरा नाम बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम का नाम है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट अपने नाम किए। तीसरा नाम पाकिस्तानी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज का है जिन्होंने टी20 ट्राई सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल नवंबर महीने में दिखाया था।
ये भी पढ़ें
स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री