Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. मिनटों में साफ होगा गंदा चिपचिपा तवा, बस इस हैक्स से करें क्लीन

मिनटों में साफ होगा गंदा चिपचिपा तवा, बस इस हैक्स से करें क्लीन

How to Clean Tawa: तवा हर किचन में इस्तेमाल होने वाला बर्तन है। लगातार यूज होने से इसपर चिकनाई जम जाती है। ऐसे में कुछ आसान घरेलूी नुस्खे की मदद से आप तवे की चिकनाई हटा सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Dec 05, 2025 02:48 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 02:48 pm IST
तवा साफ करने के आसान टिप्स- India TV Hindi
Image Source : COOK WITH MONIKA/YOUTUBE तवा साफ करने के आसान टिप्स

तवा किचन के उन बर्तनों में से होता है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। रोटी, पराठे, चीला, डोसा समेत तमाम तरह की डिशेज बनाने में तवा ही काम आता है। लगातार इस्तेमाल होने से तवा चिकनाई, कालिख और जिद्दी दागों से भर जाता है। ऐसे में इसकी समय समय पर सफाई करना बेहद जरूरी होता है। इन्हें साफ करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं, लेकिन मनमुताबिक रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। कभी कभी तो गंदगी रोटी, पराठे पर भी चिपक जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप तवे की चिकनाई को हटा सकते हैं। यहां हम कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप तवे को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका

इसके लिए तवे को हल्का गरम करें। गरम तवे पर 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर उसके ऊपर 1/4 कप सफेद सिरका डालें। मिश्रण से झाग उठेगा और गंदगी नरम होने लगेगी। इसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब एक स्क्रबर या जूने की मदद से रगड़ें। गरम पानी से धो लें। तवा बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा।

नींबू और नमक

तवे पर 1-2 चम्मच नमक छिड़कें। एक नींबू को आधा काटें और कटे हुए हिस्से को नमक पर रखकर ज़ोर से रगड़ें। नींबू का रस और नमक मिलकर गंदगी को हटाएगा। 5 मिनट बाद पानी से धोकर साफ़ कर लें।

डिटर्जेंट और गरम पानी

तवे की चिपचिपाहट हटाने के लिए आप डिटर्जेंट और गरम पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तवे में 1-2 कप पानी डालें और उसे गैस पर तेज गरम करें। जब पानी उबलने लगे, तो उसमें 1 चम्मच बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट (लिक्विड या पाउडर) डालें। इसे 5 मिनट तक उबलने दें, फिर गरम पानी में ही जूने से हल्के से रगड़कर गंदगी हटाएं। पानी फेंक दें और तवे को साफ़ पानी से धो लें।

आलू और नमक

आलू और नमक की मदद से भी आप तवे को साफ कर सकते हैं। इसके लिए तवे पर थोड़ा सा नमक (Salt) छिड़कें। एक आलू को आधा काटें और उस कटे हुए हिस्से को नमक पर रखकर ज़ोर-ज़ोर से रगड़ें। आलू में मौजूद ऑक्सालिक एसिड (Oxalic Acid) ज़ंग को काटने में मदद करता है। इसके बाद साफ़ पानी से धो लें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement