Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया में तो जो रूट के बल्ले से निकल रहे खूब रन, जानें भारतीय धरती पर बना चुके कितने रन

ऑस्ट्रेलिया में तो जो रूट के बल्ले से निकल रहे खूब रन, जानें भारतीय धरती पर बना चुके कितने रन

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया है। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 334 रनों तक पहुंचने में सफल रही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 05, 2025 01:39 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 01:39 pm IST
joe root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

Joe Root Runs On Indian Soil: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दमदार शतक लगाया और 138 रनों की पारी खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुए और अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका ये पहला टेस्ट शतक था। 

भारत में रूट का रहा है दमदार रिकॉर्ड

भारतीय धरती पर इंग्लैंड के जो रूट ने कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1272 रन निकले, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए। भारतीय धरती पर उनका हाईएस्ट स्कोर 218 रन रहा है। रूट का भारत में बहुत ही अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने भारत में टेस्ट में 45.42 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 124 चौके और पांच छक्के शामिल रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट जड़ चुके 40 शतक

जो रूट के पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें और वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने अभी तक टेस्ट में 13869 रन बनाए हैं, जिसमें 40 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट से ज्यादा रन सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन के नाम 15921 टेस्ट रन दर्ज हैं।

भारत के खिलाफ जो रूट ने बनाए 3000 से ज्यादा रन

इसके अलावा जो रूट का भारतीय टीम के खिलाफ भी टेस्ट में जो रूट ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में कुल 3383 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे हैं। रूट ने दुनिया और किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली और रोहित शर्मा, किसकी ICC ODI रैंकिंग है ज्यादा; कौन नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान

शतकों की हैट्रिक लगाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते भारतीय

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement