Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंबई टैरर अटैक में शामिल था आतंकी इलियास कश्मीरी, धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने निभाया है किरदार

मुंबई टैरर अटैक में शामिल था आतंकी इलियास कश्मीरी, धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने निभाया है किरदार

धुरंधर फिल्म में अर्जुन रामपाल ने सबसे खूंखारियत दिखाई है और उनका किरदार असल आतंकी इलियास कश्मिरी से प्रेरित है। इलियास भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 05, 2025 02:34 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 07:41 pm IST
Arjun Rampal- India TV Hindi
Image Source : INSTARGAM@ARJUNRAMPAL अर्जुन रामपाल

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे कई स्टार कलाकार हैं। अत्यधिक हिंसा हिंसा से भरी फिल्म धुरंधर 1999 में IC-814 के अपहरण और 2001 में संसद हमले जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। चूंकि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, इसलिए हर किरदार वास्तविक लोगों से प्रेरित है। अर्जुन रामपाल एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, अपने खौफनाक अवतार में हैं, जो एक समान रूप से भयावह किरदार से प्रेरित है। जब धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो शुरुआती दृश्य में 'मेजर सौरभ कालिया' को पाकिस्तानी सेना द्वारा बंदी बनाए जाने के दौरान दी गई यातनाओं को दिखाया गया था। अर्जुन रामपाल का ये किरदार पाकिस्तानी आतंकवादी बने मोहम्मद इलियास कश्मीरी से प्रेरित है।

कौन था इलियास कश्मीरी? 

इलियास कश्मीरी पाकिस्तान के सबसे खूंखार आतंकवादियों में से एक था। अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत युद्ध के दौरान, इलियास ने अफग़ान मुजाहिदीन विद्रोहियों को विस्फोटकों का प्रशिक्षण दिया था। उसने अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी नामक जिहादी संगठन बनाया और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां संचालित कीं। इलियास ने तालिबान के साथ मिलकर कई आतंकवादी हमले किए। इलियास कई आतंकी हमलों से जुड़ा रहा है, जिनमें 2008 के मुंबई हमले, 2010 के पुणे बम विस्फोट, बेनज़ीर भुट्टो की हत्या और अमीर फैसल अलवी की हत्या शामिल है। इलियास ने ही अल-कायदा नेताओं को मुंबई हमलों का प्रस्ताव दिया था।

ओसामा के साथ थे करीबी रिश्ते

इलियास के अल-कायदा नेता ओसामा के साथ बेहद करीबी संबंध थे। डेविड इग्नाटियस के एक कॉलम के अनुसार, यह भी बताया गया है कि ओसामा ने उसे बराक ओबामा पर हमले की योजना बनाने के लिए कहा था। ओसामा के मारे जाने के बाद, संगठन का नेतृत्व करने के लिए संभावित उत्तराधिकारी के रूप में इलियास का नाम आगे रखा गया था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2010 में इलियास कश्मीरी को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। 

2011 में इलियास के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर आई थी। हालांकि, ऐसी कई अफवाहें थीं कि इलियास हमले में बच गया था और उसे कई बार देखा गया था। 2012 में, अल-कायदा के प्रमुख प्रवक्ता उस्ताद अहमद फारूक ने एक ऑडियो टेप में इलियास कश्मीरी की मौत की पुष्टि की थी।

खूब सुर्खियों में है अर्जुन रामपाल का किरदार

ट्रेलर रिलीज होने के बाद अर्जुन रामपाल का किरदार अपने खून-खराबे के कारण सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। एनएमसीसी में ट्रेलर लॉन्च के दौरान, जब अर्जुन से उनके निर्दयी किरदार और फिल्म में उनके शुरुआती शूट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी चतुराई से सवाल टाल दिया और कहा, 'मैं सीन के बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहता, क्योंकि जब मैं किसी सीन, उसकी प्रक्रिया और निर्देशक के दिमाग के बारे में बात करता हूं, तो मुझे खुद बहुत बोरिंग लगता है। तो उसके बारे में बात नहीं करूंगा।' बता दें कि धुरंधर खूब तारीफें बटोर रही है और मेकर्स ने इसके अगले पार्ट का भी खुलासा कर दिया है। अब धुरंधर-2 भी अगले साल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़ें- Dhurandhar release LIVE Updates: फिल्म से पहले ही दर्शकों के खड़े हो रहे रोंगटे

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का रूस में चला था जादू, प्रधानमंत्री को भी कैंसिल करनी पड़ी थी रैली 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement