Dhurandhar release LIVE: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैन्स ने सिनेमाघर से ही इसकी झलकियां दिखानी शुरू कर दी हैं। कुछ फैन्स ने फिल्म देखने से पहले ही अपने अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। कथित रूप से कुछ फैन्स ने ये भी दावा किया है कि फिल्म की कहानी कांधार हाईजैक के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शक भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर चुके हैं। लोगों ने पहले हाफ की जमकर तारीफ की है। वहीं कहानी और डायलॉग्स को भी दमदार बताया है।