Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'स्कूल में पढ़ना है तो इस्लाम अपनाओ...', पाकिस्तान के सिंध में हिंदू छात्राओं पर जुल्म

'स्कूल में पढ़ना है तो इस्लाम अपनाओ...', पाकिस्तान के सिंध में हिंदू छात्राओं पर जुल्म

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय की स्कूली छात्राओं पर पढ़ाई जारी रखने के लिए धर्म परिवर्तन करने का का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 05, 2025 03:26 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 03:47 pm IST
pakistan sindh hindu school girls- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/PEXELS पाकिस्तान में स्कूली छात्राओं पर जुल्म। (सांकेतिक फोटो)

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के किस्से बीते कई दशकों से सामने आते रहते हैं। अल्पसंख्यकों को लेकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और इसे लेकर उसे हमेशा से फटकार सुननी पड़ी है। अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिदुओं पर जुल्म का एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्कूल में पढ़ाई जारी रखने के लिए हिंदू स्कूली छात्राओं को इस्लाम अपनाने को कहा जा रहा है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

क्या है पूरा मामला?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत में स्कूल की हिंदू छात्राओं को कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहे जाने की घटना सामने आई है। सूचना के मुताबिक, सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। ये घटना नवंबर महीने के आखिर में, सिंध के मिरपुर साक्रो में मौजूद सरकारी हाई स्कूल से सामने आई है। हिंदू छात्राओं के परिजनों ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित रूप से हिंदू छात्राओं को कहा है कि उन्हें अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए इस्लाम धर्म अपना लेना चाहिए।

कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा

सिंध प्रांत में हिंदू स्कूली छात्राओं के माता-पिता ने जानकारी दी है कि छात्राओं को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया है और उनके धर्म का मजाक भी उड़ाया गया है। इतना ही नहीं, परिजनों ने ये भी बताया है कि जिन छात्राओं ने इस्लाम अपनाने या कलमा पढ़ने से मना किया है उन्हें उनके घर भी लौटा दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।

सरकार के मंत्री ने क्या किया?

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं के साथ हुए इस जुल्म को लेकर धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खीसो मल खील दास का भी बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार को संसद के ऊपरी सदन सीनेट को जानकारी दी है कि प्रांतीय शिक्षा मंत्री ने इस घटना को लेकर जांच का आदेश जारी कर दिया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- कट्टर इस्लामवाद की जड़ों को पाकिस्तान ने किया और गहरा, 1817 हिंदू मंदिरों और गुरुद्वारों में सिर्फ 37 संचालित; रिपोर्ट में खुलासा

मुनीर को CDF बनाने के लिए राष्ट्रपति जरदारी ने लगाई मुहर, अब 2030 तक पाक में शासन करेगा इमरान का दुश्मन

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement