IND vs NZ: पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधरों को मौका संभव
IND vs NZ 1st T20 Playing 11: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को आखिरी धार देने के लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरने जा रही है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन पर बात की जानी चाहिए।

India vs New Zealand 1st T20 Playing 11: वनडे के बाद अब टी20 की बारी है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए आमने सामने होने वाली हैं। इसका पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। इस बीच सवाल ये है कि पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। कौन कौन से वो 11 धुरंधर होंगे, जो इस मैच में खेल सकते हैं, चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं।
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे पारी का आगाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो उसमें सलामी जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन एक बार फिर उतरेंगे, इसमें शक नहीं होना चाहिए। इससे पहले की सीरीज में अभिषेक के साथ गिल पारी का आगाज कर रहे थे, लेकिन उनसे रन नहीं बने तो उन्हें अब टीम से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में सबसे मजबूत दावा संजू सैमसन का ही बनता है। वे इससे पहले भी ओपनिंग करते हुए धमाल मचा चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव तीसरे और ईशान किशन को भी मिल सकता है मौका
इस बीच अगर तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो यहां पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए। वे इससे पहले जब भी तीसरे नंबर पर खेले हैं तो रन बनाते रहे हैं, लेकिन बीच में उन्होंने खिलवाड़ करना शुरू किया, इसके बाद उनका फार्म चला गया। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं, ऐसे में तीसरे नंबर पर आकर खेलना उनके और टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर कप्तान खुद नहीं आते हैं तो फिर ईशान किशन को यहां उतारा जाना चाहिए। वैसे तो तिलक वर्मा भी टीमें थे, लेकिन बीच में ही उन्हें बाहर होना पड़ा। वे अब तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। जब तक तिलक नहीं आते हैं, तब तक ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है, जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या का प्लेइंग इलेवन में खेलना करीब करीब पक्का
नंबर चार के बाद नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या का आना करीब करीब पक्का है। वे इस वक्त एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और जमकर रन भी बना रहे हैं। इसके बाद अक्षर पटेल या फिर रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों प्लेयर्स का प्लेइंग इलेवन में रहना जरूरी है। हां, कंडीशन के हिसाब से आगे पीछे किया जा सकता है। शिवम दुबे भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसके बाद उनके भी चांस बन गए हैं। राणा पूरे चार ओवर की गेंदबाजी भी करते हैं और जरूरत पड़ने पर रन भी बना सकते हैं। इन दोनों में से कौन खेलेगा, इसका फैसला करना कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए आसान नहीं होगा।
जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बनाएंगे अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना करीब करीब पक्का है। वरुण चक्रवर्ती के रूप में टॉप क्लास का स्पिनर भी मिल जाएगा। कुलदीप यादव को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान हैं, वे भी टीम का हिस्सा रहेंगे, इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए। हालांकि ये भी तय सा लग रहा है कि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा में से एक ही खिलाड़ी खेलेगा। बाकी जब शाम को सात बजे कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान पर आएंगे, तभी पता चलेगा कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (केवल अंतिम दो T20I के लिए)।
यह भी पढ़ें
इस दिन भी खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला, ये खिलाड़ी करेंगे धमाका
IND vs NZ: T20 सीरीज से पहले करारा झटका, ये खिलाड़ी हो गया चोटिल, पहला मैच खेलना मुश्किल