फ्री में देखना है भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच, ये है सबसे आसान तरीका
IND vs NZ 2nd T20 Live: भारतीय क्रिकेट टीम आज रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। ये मैच आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। चलिए आपको इसका तरीका बताते हैं।

India vs New Zealand 2nd T20I LIVE: भारतीय टीम की टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी जारी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है और अब बारी दूसरे मैच की है, जो आज यानी शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा। क्या आप इस मैच को फ्री में बिना किसी खर्च के देखना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि फ्री में इस मैच को आप कैसे देख सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं
भारत बनाम न्यूजीलैंड पूरी सीरीज के टेलीकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा। उसका कुछ ना कुछ तो खर्च लगता ही हैं। साथ ही अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जियो हॉट स्टार जाना होता है। लेकिन अगर आप स्टार स्पोर्ट्स पर मैच नहीं देखना चाहते तो उसके लिए दूरदर्शन का भी स्पोर्ट्स चैनल है, जहां आप लाइव मैच देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में।
दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर बिल्कुल फ्री में देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच
दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर आप बिल्कुल फ्री में बिना किसी खर्च के मैच देख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखिएगा कि ये तभी हो पाएगा, जब आपके पास डीडी फ्री डिश का कनेक्शन होगा। बाकी दूसरी किसी कंपनी का अगर कनेक्शन आपके पास है तो वहां आप इस मैच का फ्री में नहीं देख पाएंगे। इसलिए इस बात का ख्याल रखना जरूरी है। आज रायपुर में होने वाला मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा। उससे पहले ही वहां की कवरेज शुरू हो जाएगी।
डीडी फ्री डिश के कनेक्शन पर नहीं लगता हर महीने का कोई खर्च
दरअसल भारत में टीम इंडिया के जो भी मैच होते हैं, उसके राइट्स चाहे किसी के भी पास हों, लेकिन उसकी फीड दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर जरूर दी जाती है। इसलिए यहां पर आप मैच देख पाते हैं। आपको फिर से याद दिला दें कि ये केवल डीडी फ्री डिश के कनेक्शन लेने पर ही दी जाती है। अच्छी बात ये है कि इस कनेक्शन को लेने के बाद हर महीने कोई भी खर्च नहीं होता है। जो भी चैनल हैं, वो पूरी तरह से फ्री में हैं। हां, कनेक्शन लेते वक्त जरूर आपसे कुछ चार्ज लिया जाता है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, ये है मैच शुरू होने का सही वक्त