A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में आज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव दिखाई दे सकते हैं। संजू सैमसन को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव क्या फैसला करते हैं, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा।

sanju samson- India TV Hindi Image Source : PTI संजू सैमसन

भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम के पास अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले केवल दो ही मैच बाकी हैं। जो न्यूजीलैंड से खेले जाएंगे। अच्छी बात ये है कि पहले तीन मैच जीतकर ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और अब उसके पास प्रयोग के मौके हैं। वैसे तो विनिंग कॉबिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाता, लेकिन यहां स्थितियां कुछ और हैं। प्रयोग के तौर पर कुछ ऐसे काम किए जा सकते हैं, जो शायद विश्व कप में ना किए जाएं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव दिखाई दें। 

संजू सैमसन का फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन का सबब

वैसे तो अगर पहले तीन मैचों पर नजर डाली जाए तो सब कुछ ठीक नजर आता है। भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए पहले तीनों मैच न्यूजीलैंड से जीत लिए हैं, लेकिन इस बीच एक टेंशन जरूर है, जो हैं संजू सैमसन। संजू सैमसन का बल्ला अभी तक पहले तीन मैचों में एक भी बार नहीं चला है। वे केवल 16 रन ही अभी तक बना पाए हैं। रन बनाना तो दूर की है, वे क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं। पहला विकेट बहुत जल्दी गिरने के बाद भी भारतीय टीम ने क्या शानदार खेल​ दिखाया है, ये अपने आप में काबिलेतारीफ है। 

संजू को दिए जा सकते हैं कुछ और मौके

इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या संजू सैमसन चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए जाएंगे। होने को तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस बात की संभावना कम से कम अभी तो नहीं है। भारतीय टीम के पास मौका है कि वो सीरीज के बचे हुए दो मैचों को प्रयोग के तौर पर ले। चाहे संजू रन बना पाएं या ना बना पाए, लेकिन उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। वैसे भी संजू को फॉर्म में आने के लिए केवल एक बड़ी पारी की जरूरत है, जो अगर बचे हुए दो मैचों में टी20 विश्व कप से पहले आ जाए तो फिर कहना ही क्या। 

हार्दिक और अर्शदीप को दिया जा सकता है आराम

मैच से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम की ओर से वै​कल्पिक प्रेक्टिस सेशन रखा गया था। जिसमें कुछ ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे थे। इसमें संजू सैमसन और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं। अक्षर पटेल बीच सीरीज में चोटिल हो गए थे, लेकिन अब पता चला है कि वे पूरी तरह से ठीक हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है, उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। इसके अलावा एक और बदलाव जो किया जा सकता है, उसमें अर्शदीप सिंह को आराम देकर उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है, ताकि पूरी टीम तैयार रहे और जिसकी भी जरूरत पड़े, आकर अपना काम करे। अभी तक केवल यही दो बदलाव संभावित हैं, बाकी जब शाम को साढ़े छह बजे कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर आएंगे तो वे क्या बताएंगे, इसका इंतजार किया जाना चाहिए। 

चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, कहीं बदला तो नहीं है मुकाबले का वक्त

IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, ऐसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल

Latest Cricket News