A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: संडे नहीं, इस दिन है भारत बनाम न्यूजीलैंड आखिरी T20I मैच

IND vs NZ: संडे नहीं, इस दिन है भारत बनाम न्यूजीलैंड आखिरी T20I मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड आखिरी टी20 मैच की अब बारी है। इसके साथ ही सीरीज समाप्त हो जाएगी और दोनों टीमें टी20 विश्व कप की रणनीति बनाने में जुट जाएंगी। भारतीय टीम अभी 3-1 से आगे है।

suryakumar yadav and arshdeep singh- India TV Hindi Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज अब अपने समापन की ओर है। अब तक चार मैच खेल जा चुके हैं और एक मैच बाकी है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले ये दोनों टीमों की आखिरी सीरीज है। पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और अब कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि आखिरी मैच संडे को नहीं है, मैच कब है, ये जान लीजिए, आपके लिए आसानी होगी। 

तीन मैच जीतकर चौथा मुकाबला हार गई टीम इंडिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलने की तैयारी कर रही है। पहले तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को चौथे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन यहां कुछ प्रयोग किए गए थे, जो काम नहीं आए। टीम इंडिया एक बैटर कम लेकर खेली, जो कि महंगा पड़ गया। इशान किशन निगल के कारण बाहर हो गए थे, लेकिन उनकी किसी बल्लेबाज को नहीं, बल्कि गेंदबाज को मौका दिया गया। यही एक और बल्लेबाज होता तो शायद न्यूजीलैंड की ओर से दिया गया टारगेट चेज हो जाता।

शनिवार 31 जनवरी को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड आखिरी टी20 मैच

इस बीच अगले मैच की बात की जाए तो ये मैच संडे को नहीं है। सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को खेला गया था, इसके दो दिन के गैप के बाद अब आखिरी मैच शनिवार यानी 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसलिए रविवार के भ्रम में मत रहिएगा। मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच शुरू होने का वक्त वही सात बजे का रहेगा। मैच के लिए साढ़े छह बजे टॉस होगा। इसके बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति टी20 विश्व के लिए बनाएगी।

टी20 विश्व कप के लिए 7 फरवरी को मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

टी20 विश्व कप 2026 का आगाज सात फरवरी से होने जा रहा है। पहले ही दिन तीन मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम सात फरवरी की शाम सात बजे वानखेड़े स्टेडियम में यूएसके खिलाफ खेलती हुई ​दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को होगा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच हालांकि भारत नहीं बल्कि श्रीलंका में होगा। देखना होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करती है। इस बार भी भारतीय टीम से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, नोट कीजिए तारीख, नहीं तो भूल जाएंगे

ICC Rankings: चौथे T20I के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, ये है दोनों टीमों का हाल

Latest Cricket News