IND vs PAK: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, नोट कीजिए तारीख, नहीं तो भूल जाएंगे
भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में आमने सामने आने वाले हैं। इसकी तारीख नोट कर लीजिए। मैच अब ज्यादा दूर नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला होगा, इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इस बार दोनों देशों के युवा खिलाड़ी एक दूसरे को चुनौती देते हुए दिखाई देंगे। इस बीच मैच कब है और कहां खेला जाएगा, इसके बारे में जान लीजिए और उसे नोट भी कर लीजिए। नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि जिस मैच है, आप भूल जाएं।
भारत की अंडर 19 टीम अभी तक नहीं हारी एक भी मैच
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले लीग फेज के तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सुपर 6 में एंट्री की और उसके बाद सुपर 6 के पहले ही मैच जिम्बाब्वे को मात देने में कामयाबी हासिल कर ली। अब बारी पाकिस्तान की है, जो अच्छा खेल रही है और सुपर 6 तक का सफर तय करने में सफल रही है। टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका है कि वो पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री करे और विश्व कप के खिताब के और भी करीब पहुंच जाए।
1 फरवरी को बुलावायो में खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात की जाए तो ये 1 फरवरी को खेला जाएगा। इस दिन संडे है। रविवार के दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी रहती है तो आराम से मैच देखा जा सकेगा। ये मैच जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार मैच एक बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 12 बजे टॉस होगा। ये विश्व कप वनडे का हो रहा है, इसलिए पूरे 50 ओवर का मैच होता है, इसलिए थोड़ा लंबा होगा, लेकिन मुकाबला बड़ा है, इसलिए ज्यादा दिक्कत होनी नहीं चाहिए।
टीम इंडिया सुपर 6 की अंक तालिका में पहले नंबर पर
सुपर 6 की अभी अंक तालिका की बात की जाए तो ग्रुप 2 में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज है। भारत के तीन मैचों में छह अंक हैं, वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो ये टीम तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो ही अंक हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। भारतीय टीम ना केवल सबसे ज्यादा अंक लेकर पहले नंबर पर है, बल्कि उसका नेट रन रेट भी काफी है। इसलिए टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए ज्यादा दिक्कत होनी चाहिए। देखना होगा कि जब भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आमने सामने आती हैं तो कैसा खेल दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings: चौथे T20I के बाद कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, ये है दोनों टीमों का हाल
संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा