A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल

IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल

IND vs SA: पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीतने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे मुकाबले में आमने सामने होने वाली हैं। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नजर नहीं आती।

shubman gill- India TV Hindi Image Source : AP शुभमन गिल

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 इं​टरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। पहला मैच भारतीय टीम ने 101 रनों के भारी अंतर से अपने नाम किया था। अब दूसरे मैच की बारी है। भारतीय टीम ने भले ही पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम पलटवार कर सकती है। इस बीच समझने की कोशिश करते हैं कि क्या भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव अगले मै में देखने के लिए मिलेगा। 

अभिषेक और गिल फिर से करेंगे पारी का आगाज, संजू को रहना पड़ सकता है बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया ने बेहतरीन जीत दर्ज की हो, लेकिन कुछ कमजोर कड़ियां भी उजागर हुई हैं। शुभमन गिल से ओपनिंग करते हुए रन नहीं बन रहे हैं। वे पिछले दिनों चोटिल हो गए थे, इसके बाद वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रन फिर भी नहीं बना रहे हैं। हालांकि इस बात की संभावना फिर भी कम है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। वे टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। यानी पूरी संभावना है कि संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा। तीसरे और चौ​थे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आएंगे। 

अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे शानदार आलराउंडर्स

टीम में ​अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे शानदार आलराउंडर्स भी हैं, जो गेंद और बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा का खेलना करीब करीब तय माना जाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती भी खेलते हुए दिखाई देंगे। यानी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन से लेकर अब तक बदलाव की संभावना काफी कम नजर आती है। बस कुलदीप यादव की भले ही एंट्री करा ली जाए तो काम बन जाएगा। अगर कुलदीप आते हैं तो अक्षर पटेल को बाहर जाना होगा। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ​जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह। 

यह भी पढ़ें 

शुभमन गिल का BCCI कर सकती है प्रमोशन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सस्पेंस

IND vs UAE: U19 एशिया कप में दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का जलवा, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE

Latest Cricket News