India U19 vs United Arab Emirates U19: साल 2025 खत्म होने से पहले एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत एशिया की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, UAE के दुबई में 12 दिसंबर से ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 का मंच सजेगा। अगले साल होने वाले ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम जीत से अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी।
टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की टीम से होगा। भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकते हैं। वैभव टीम इंडिया के उभरते स्टार बल्लेबाज हैं और पिछले महीने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में UAE के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के जड़े थे। अब एक बार फिर फैंस को उनसे कुछ इसी तरह की विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी। विहान मल्होत्रा इस टूर्नामेंट में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
IND vs UAE, एसीसी मेन्स U19 एशिया कप 2025 मैच डिटेल्स
- तारीख: 12 दिसंबर 2025
- दिन: शुक्रवार
- वेन्यू: ICC एकेडमी ग्राउंड, दुबई
- समय: भारतीय समयानुसार 10:30 AM
IND vs UAE, ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और UAE के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे। फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
मेन्स U19 एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज
स्टैंडबाय प्लेयर्स: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत।
यह भी पढ़ें:
NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी