A
Hindi News खेल क्रिकेट भारी मिस्टेक! सिर्फ 22 रनों से मैच हारी टीम और गेंदबाजों ने लुटाए इतने एक्स्ट्रा रन

भारी मिस्टेक! सिर्फ 22 रनों से मैच हारी टीम और गेंदबाजों ने लुटाए इतने एक्स्ट्रा रन

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए हार में एक्स्ट्रा रन बड़ा कारण रहे हैं। टीम को 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा और भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कुल 63 एक्स्ट्रा रन लुटाए।

indian cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट दिया और भारतीय टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दोनों पारियों में जरूर 20 विकेट चटकाए। लेकिन उन्होंने इतने ज्यादा एक्स्ट्रा रन लुटा दिए, जो जीत के अंतर से भी ज्यादा हैं।

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए कुल 63 एक्स्ट्रा रन

भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलर्स ने पहली पारी में कुल 31 रन एक्स्ट्रा के तौर पर लुटाए थे। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 32 एक्स्ट्रा रन दिए थे। इस तरह से इंडियन बॉलर्स ने मैच में कुल 63 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दिए, जो की एक बड़ी गलती थी। अब अगर मैच में भारतीय बॉलर्स ने ये एक्स्ट्रा रन नहीं दिए होते, तो मैच का नतीजा निश्चित ही भारत के पक्ष में होता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

रवींद्र जडेजा ने खेली जुझारू पारी

193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी। भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 14 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके। केएल राहुल ने 39 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने क्रीज का एक छोर थामे रखा और अच्छी बल्लेबाजी की। उनका जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अच्छा साथ दिया। जडेजा ने बुमराह के साथ 9वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। वहीं सिराज के साथ 10वें के लिए 23 रनों की साझेदारी की। लेकिन सिराज चार के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इससे भारत की जीत की उम्मीदें टूट गईं। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर रहा था बराबर

मैच में अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद जो रूट के शतक की बदौलत 387 रन बनाए। फिर भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए। तब भारत के लिए केएल राहुल ने शतक लगाया। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में दो-दो विकेट गए।

यह भी पढ़ें:

लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ दिया हार का पूरा ठीकरा

IND vs ENG Test Series: पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया स्टार खिलाड़ी, लग गया तगड़ा झटका

Latest Cricket News