IND vs NZ: टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार कौन? ये खिलाड़ी बन गया विलेन
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार क लिए जिम्मेदार कौन है। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से भले ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज जीत गई हो, लेकिन चौथे मुकाबले में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन चौथे मैच में किया है, वो कतई प्रभावित करने वाला नहीं था। ना तो गेंदबाज कुछ कर पाए और एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दें तो उन्होंने भी निराश किया। इस बीच सवाल है कि इस हार का जिम्मेदार कौन है। इस मैच का विलेन कौन माना जा सकता है।
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे मुकाबले में जब न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही विरोधी टीम को आउट कर भारतीय खिलाड़ी मैच जीत जाएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड ने इस बार कुछ और ही सोचा हुआ था। टीम ने 20 ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बना दिए। भारत के सामने अब 216 रनों का लक्ष्य था, जो बड़ा तो था, लेकिन ऐसा भी नहीं कि जो हासिल ना किया जा सके।
अभिषेक शर्मा पहली ही बॉल पर आउट, सूर्या भी जल्दी चलते बने
इस बीच जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहला विकेट पारी की पहली ही बॉल पर गिर गया। अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले अभिषेक शर्मा पहली ही बॉल पर छक्का लगाने गए और आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आए। सूर्या ने पिछले दो मैचों में बैक टू बैक 50 से अधिक रन बनाए थे और आउट भी नहीं हुए थे। उम्मीद थी कि आज फिर सूर्या कुछ करेंगे, लेकिन आठ रन बनाकर वे भी चलते बने। उन्होंने दो चौके लगाए, यानी दौड़कर एक भी रन नहीं बनाया। इसके बाद रिंकू सिंह को प्रमोट कर नंबर चार पर भेजा गया। लेकिन यहां से जिम्मेदारी थी संजू सैसमन की।
संजू सैमसन फिर से नाकाम
संजू सैमसन कुछ अच्छे स्ट्रोक खेल रहे थे, ऐसा लगा कि वे अपनी नाकाम से अब बाहर निकल आए हैं। अच्छी बात ये थी कि पहले छह ओवर निकल गए और संजू नाबाद थे, जो वे पिछले कई मैचों में नहीं कर पाए थे। रिंकू की मौजूदगी में संजू सैमसन के सिर पर ये जिम्मेदारी थी कि वे मैच को आगे लेकर जाते और जीत की दहलीज तक पहुंचाते, लेकिन वे एक बार फिर नाकाम रहे।
संजू ही बने इस हार के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार
इस बार तो संजू को शुरुआत भी मिल गई थी, संजू को केवल इस पारी को आगे बढ़ाना था। लेकिन वे 15 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। संजू ने भले ही तीन चौके और एक छक्का लगाया हो, उनका स्ट्राइक रेट 160 का हो, लेकिन उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, जो काम वे नही कर पाए। रिंकू सिंह भी 30 पर 39 रन बना गए, लेकिन संजू 25 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई। दो विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया मैच में थी और उसे जीत सकती थी, लेकिन संजू सैमसन के आउट होने के बाद उम्मीदें करीब करीब खत्म हो गईं। बाद मे शिवम दुबे ने जरूर कुछ माहौल बनाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऐसे में संजू सैमसन को अगर इस हार के लिए जिम्मेदार माना जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने लिया सस्पेंड करने का फैसला
शिवम दुबे ने मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया