A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, टी20 इंटरनेशनल में बना दिया नया कीर्तिमान

IND vs NZ: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, टी20 इंटरनेशनल में बना दिया नया कीर्तिमान

IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 209 रनों के टारगेट को सिर्फ 15.2 ओवर्स में हासिल करने के साथ एक नया इतिहास भी रच दिया। इसी के साथ वह पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर करने में कामयाब रहे।

Ishan Kishan And Suryakumar Yadav- India TV Hindi Image Source : AFP इशान किशन और सूर्यकुमार यादव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों का टारगेट मिला था और उसे उन्होंने सिर्फ 15.2 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को सिर्फ 6 के स्कोर पर गंवा दिया था, जिसके बाद इशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला काफी आसानी से अपने नाम किया और पाकिस्तानी टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

टीम इंडिया ने 200 प्लस टारगेट 28 गेंदे रहते किया चेज

भारतीय टीम ने जब इस मुकाबले को 15.2 ओवर्स में खत्म किया तो उसी के साथ वह फुल मेंबर्स टीमों के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए 200 प्लस टारगेट को चेज करने वाली टीम बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर था, जिन्होंने साल 2025 में ऑकलैंड में खेले गए टी20 मैच में 205 रनों के टारगेट को 24 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया था। अब टीम इंडिया ने उनके इस रिकॉर्ड को चकनाचूर करने के साथ नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत दिलाने में इशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई जिसमें इशान के बल्ले से 76 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कप्तान सूर्या ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को छोड़ा पीछे

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रनों के टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम पर है, जिन्होंने इस कारनामे को अब तक 7 बार अंजाम दिया है। वहीं इस लिस्ट में टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर आ गई है जिसमें उन्होंने छठी बार ये कारनामा किया है, वहीं इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम अब 5 बार इस कारनामे को करने के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया ने दूसरी बार किसी टी20 मुकाबले में 209 रनों का टारगेट चेज किया है जो अभी तक का उनका संयुक्त सर्वाधिक चेज भी है।

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पाकिस्तान और बांग्लादेश रह गए मुंह ताकते; ये मुकाम हासिल करने वाली बनी पहली एशियाई टीम

IND vs NZ: इशान किशन ने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड सिर्फ 48 घंटों में किया ध्वस्त, इस मामले में बन गए सबसे तेज भारतीय

Latest Cricket News