A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया ने चकनाचूर किया इंग्लैंड के छक्कों का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना दिया कीर्तिमान

टीम इंडिया ने चकनाचूर किया इंग्लैंड के छक्कों का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना दिया कीर्तिमान

IND vs NZ: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें छक्कों की बारिश देखने को मिली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

Suryakumar Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 20 ओवर्स में 271 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में ईशान किशन के बल्ले से 103 रनों की जहां शानदार शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 63 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दिए यदि सिर्फ संजू सैमसन को छोड़ दिया जाए। वहीं टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में इतने छक्के लगा दिए कि वह इंग्लैंड की टीम का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।

टीम इंडिया ने सीरीज में लगाए कुल 69 छक्के

भारतीय टीम की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में कुल 69 छक्के देखने को मिले, जिसमें आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की पारी में कुल 23 छक्के लगे। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय सीरीज में ये अब तक किसी एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बन गया है। इससे पहले ये कीर्तिमान इंग्लैंड की टीम के नाम पर था, जिन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल 64 छक्के लगाए थे, जिससे अब टीम इंडिया ने चकनाचूर करने के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।

टी20 इंटरनेशनल में 5 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम

  • भारत - 69 छक्के बनाम न्यूजीलैंड (साल 2026)
  • इंग्लैंड - 64 छक्के बनाम वेस्टइंडीज (साल 2023)
  • ऑस्ट्रेलिया - 64 छक्के बनाम वेस्टइंडीज (साल 2025)

टीम इंडिया ने अपना रिकॉर्ड की बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम की पारी में कुल 23 छक्के लगे, जिसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में किसी टीम द्वारा लगाए गए ये अभी तक का संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबले में कुल 23 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: टॉस के समय प्लेइंग 11 में बदलाव भूले कप्तान सूर्या, संजू सैमसन को लेकर भी दिया ये जवाब

VIDEO: अभिषेक शर्मा ने लगाया ऐसा छक्का कि बदल गई गेंद की दशा, अंपायर को बदलनी पड़ी बॉल

Latest Cricket News