A
Hindi News खेल क्रिकेट 23 साल से टीम इंडिया इंग्लैंड के इस मैदान पर नहीं जीत पाई टेस्ट, हारे इतने मुकाबले; जानें रिकॉर्ड

23 साल से टीम इंडिया इंग्लैंड के इस मैदान पर नहीं जीत पाई टेस्ट, हारे इतने मुकाबले; जानें रिकॉर्ड

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में युवा प्लेयर्स को जगह मिली है। इनमें आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स को मौका मिला है।

हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम- India TV Hindi Image Source : GETTY हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम

India vs England 1st Test: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद युवा कंधों पर भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हेडिंग्ले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और वह अभी तक यहां पर सिर्फ दो ही टेस्ट मैच जीत पाई है।

हेडिंग्ले के मैदान पर भारत ने साल 2002 में जीता था आखिरी टेस्ट मैच

इंग्लैंड के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है और चार मैच हारे हैं। वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। यहां पर टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीता था। तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में राहुल द्रविड़ सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे और उन्होंने 148 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उस मैच के बाद टीम इंडिया इस ग्राउंड पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

युवा कंधों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी

अब टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिली है। टीम में यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। इन युवा कंधों पर टीम इंडिया को यहां पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसा अनुभवी गेंदबाज भी मौजूद है।

ऐसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 में भारत ने जीत हासिल की है और 51 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। जबकि 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस तरह से इंग्लैंड का टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ पलड़ा भारी है।

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, तो टूटा इस घातक बॉलर का दिल; यूं जताया रोष

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मुकाबला, ये रहा लंच और टीब्रेक का टाइम

Latest Cricket News